एक और ठाकरे के राजनीति में उतरने की अटकलें, उद्धव ने तेजस को लेकर दी ये सफाई

तेजस पश्चिमी घाट पर पाए गए बोइगा ठाकरेई नामक सांप की प्रजाति को खोजने में उनके योगदान के लिये हाल ही में चर्चा में आए थे. आदित्य ठाकरे, ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य हैं जो चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

मुंबई: आदित्य ठाकरे के बाद अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस ठाकरे की राजनीति में उतरने की अटकलें तेज हो गई हैं. बुधवार को एक चुनावी रैली में तेजस की मौजूदगी से सियासी गलियारे में इसकी चर्चा होने लगी है. हालांकि उनके पिता ने बिना देरी किये इस बात को खारिज कर दिया है. उद्धव ने अपने चुनावी भाषण में कहा कि पार्टी नेता आदित्य ठाकरे के छोटे भाई तेजस अहमदनगर जिले के संगमनेर में हुई रैली को सिर्फ देखने आए थे.

तेजस पश्चिमी घाट पर पाए गए बोइगा ठाकरेई नामक सांप की प्रजाति को खोजने में उनके योगदान के लिये हाल ही में चर्चा में आए थे. सांप का नाम उनके नाम पर रखा गया है. उद्धव ठाकरे ने कहा, “तेजस सिर्फ रैली देखने आए थे.” आदित्य ठाकरे 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना के उम्मीदवार हैं.

आदित्य ठाकरे, ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य हैं जो चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसके लिए शिवसेना में 60 साल पुरानी परंपरा टूटी है. परंपरा ये थी कि ठाकरे परिवार का कोई सदस्य कभी किसी तरह का चुनाव नही लड़ता. 29 साल के आदित्य ठाकरे का सियासी करियर अबसे 9 साल पहले शुरू हुआ था. साल 2010 की सालाना दशहरा रैली में आदित्य के दादा बाल ठाकरे ने उनके हाथ में तलवार थमाते हुए शिवसेना में उनकी औपचारिक एंट्री करवाई थी. उसके बाद उन्हें पार्टी की युवा इकाई युवा सेना का प्रमुख बना दिया गया. जल्द ही पार्टी से जुड़े अहम मामलों में आदित्य को शामिल किया जाने लगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.