पीएम मोदी का आरोप- कांग्रेस ने मुंबई हमले के बाद कोई कार्रवाई नहीं की

मोदी ने मुंबई को 'अवसरों का शहर' करार देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में स्थिर सरकार दी है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी रैली को संबोधित किया जिन्हें मोदी ने अपना छोटा भाई बताया.

0 1,000,112

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर मुंबई हमले के बाद कार्रवाई करने में असफल रहने का आरोप लगाया. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान से पहले राज्य में आखिरी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र और महाराष्ट्र की ओर से किए गए आर्थिक सुधार पर भी चर्चा की और कहा उनपर ‘भ्रष्टाचार के दाग’ नहीं है. उन्होंने कहा, ”आतंकवादी हमले के बाद जांच एजेंसियों को मिले सबूत से साफ हो गया कि इसका सरगना सीमा पार है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने कहा कि यह हमला देश में मौजूद लोगों का काम है.”

 

मोदी ने मुंबई को ‘अवसरों का शहर’ करार देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में स्थिर सरकार दी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि फडणवीस सरकार ने शहर के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जबकि पिछली कांग्रेस-एनसीपी सरकार भ्रष्ट थीं. उन्होंने कहा, ”हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं है. हम सभी के सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं चाहे वे किसान हो या फिर स्टार्टअप शुरू करने वाले. अधिकतर सेवाओं को ऑनलाइन किया गया जिससे भ्रष्टाचार घटा.”

 

मोदी ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने भ्रष्टाचारियों के सपनों को पूरा करने की कोशिश की. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी रैली को संबोधित किया जिन्हें मोदी ने अपना छोटा भाई बताया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.