नवादा में आकाशीय बिजली गिरने से आठ बच्चों की मौत

बिहार के नवादा जिले में बिजली गिरने से 8 बच्चों की मौत हो गई. जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के धानपुर गांव मुसहरी में बिजली गिरने से 8 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.

 नवादा. बिहार के नवादा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 8 बच्चों की मौत हो गई. जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के धानपुर गांव मुसहरी में बिजली गिरने से 8 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद दर्जनों लोग घायल हो गए. सभी बच्चे पीपल के पेड़ के नीचे खेल रहे थे.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के धानपुर गांव में एक पेड़ के नीचे बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से आठ बच्चों की मौत हो गयी. वहीं, कई बच्चे बिजली की चपेट में आने से झुलस गये. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.


अरुणाचल प्रदेश, असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, सहमे लोग

  • मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले में 10 किलोमीटर की गहराई में था।
  • गुवाहाटी समेत असम के कुछ हिस्सों, नगालैंड के दीमापुर के साथ ही कई अन्य इलाकों में झटके महसूस किए गए।अधिकारियों ने कहा कि इसमें अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

An earthquake with a magnitude of 5.5 on the Richter Scale hit Arunachal Pradesh. Tremors also felt in Assam. | अरुणाचल प्रदेश, असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, सहमे लोग

अरुणाचल प्रदेश, असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में शुक्रवार को दोपहर बाद 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले में 10 किलोमीटर की गहराई में था।

रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर बाद करीब 2:52 बजे गुवाहाटी समेत असम के कुछ हिस्सों, नगालैंड के दीमापुर के साथ ही कई अन्य इलाकों में झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने कहा कि इसमें अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.