दिल्ली विश्वविद्यालय की मई-जून परीक्षा के ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म जारी

काेरोना महामारी के दौरान देशभर के कई कॉलेजों व विभागों ने मई-जून 2020 सत्र का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है. वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी की परीक्षा शाखा ने नई पहल करते हुए छात्रों के लिए एक पोर्टल बनाया है. सेमेस्टर परीक्षाओं के फॉर्म यहां जारी किए गए हैं.

0 999,210

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने यूजी-पीजी की ऑनलाइन परीक्षा के लिए फॉर्म जारी कर दिया है. ये एग्जाम फॉर्म दिल्ली यूनिवर्सिटी के मई-जून सेमेस्टर एंड परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं. इसके लिए एग्जाम विभाग ने एक पोर्टल भी तैयार किया है. पोर्टल के माध्यम से यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के सभी नियमित और पूर्व छात्र अपने घर से ही परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे.

  • फॉर्म भरकर जमा करने की अंतिम तारीख 15 मई 2020 है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के जरिये फॉर्म भर सकते हैं. बता दें जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना है, वे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं. फिलहाल अभी एग्जाम शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है.
  • बता दें कि विश्वविद्यालय की एग्जाम ब्रांच ने स्टूडेंट्स के लिए ये पोर्टल तैयार किया है. इस पोर्टल के जरिये यूजी और पीजी कोर्सेज के रेगुलर और एक्स स्टूडेंट्स को परीक्षा से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी. इसके अलावा स्टूडेंट घर बैठे टेंटेटिव एग्जाम फॉर्म भी इस पोर्टल के जरिए भर सकते हैं.

ऐसे भरना है फॉर्म

सभी स्टूडेंट्स को ये फॉर्म ऑनलाइन ही भरना होगा. इसके अलावा जिन स्टूडेंट्स ने कॉलेज में फॉर्म जमा कर दिया है, उन्हें भी ऑनलाइन फॉर्म को भरकर अपडेट करना होगा. वहीं जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम फीस का भुगतान कर दिया है, उन्हें दोबारा फीस जमा करने की जरूरत नहीं होगी.

  • जिन्होंने फीस जमा नहीं किया है, वे कॉलेज पोर्टल के जरिए फीस जमा कर सकते हैं या फिर कॉलेज खुलने के बाद सीधे वहीं फीस जमा कर सकते हैं. स्टूडेंट्स द्वारा भरे गए एग्जाम फॉर्म उनके संबंधित कॉलेज, विभाग, फैकल्टी द्वारा वेरिफाई किए जाएंगे.
  • जो स्टूडेंट्स स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU SOL) के रेगुलर कॉलेज, नॉन कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में रजिस्टर्ड हैं, उन्हें संबंधित संस्थान की वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी गई है. इसके अलावा वो यूनिवर्सिटी की वेबसाइट भी देखते रहें. फिलहाल डीयू ने भी परीक्षा का कोई शेड्यूल जारी नहीं किया है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.