कोरोना: केंद्रीय विद्यालय का बड़ा फैसला, बिना एग्जाम स्टूडेंट होंगे प्रमोट

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. हालातों को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत कक्षा 1 से 8 के सभी छात्रों को प्रमोट करेंगे. पढ़ें- पूरा फैसला.

0 999,026
  • कोरोना को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय ने लिया बड़ा फैसला
  • बिना परीक्षा इस आधार पर मिलेगा अगली कक्षा में प्रमोशन
  • पढ़ें- केवीएस किस प्रक्र‍िया के जरिये करेगा छात्रों को पास

नई दिल्ली। देश भर में कोरोना को लेकर हालात बदल चुके है. संपूर्ण लॉकडाउन से कर्फ्यू जैसा माहौल है. देश के हालातों के मद्देनजर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के अनुसार केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के छात्र जिन्हें अंतिम परिणाम में ई ग्रेड मिला है, उन्हें बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत किया जा सकता है. तय नियमों के अनुसार छात्रों को ऐसे में सुधार परीक्षा के लिए उपस्थित होना पड़ता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया जाएगा.

केंद्रीय विद्यालय समिति (KVS) ने देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों को बढ़ावा देने की घोषणा की है, भले ही वे वार्षिक वार्षिक परीक्षा में उपस्थित हुए हों. इस बार केंद्रीय विद्यालय ने यह व्यवस्था भी की है कि कक्षा 1 से 8 का परिणाम माता-पिता या अभिभावकों को वॉट्सऐप, एसएमएस, ईमेल आदि के माध्यम से घोषित किया जाएगा.

कक्षा 1 और 2 के छात्रों को मंथली अचीवमेंट टेस्ट में उनके परफार्मेंस को देखते हुए उसी के प्रदर्शन के आधार पर अगली कक्षा में पदोन्नत किया जा सकता है. वहीं कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों को उन विषयों में वेटेज द्वारा पदोन्नत किया जा सकता है जिनमें वे सत्र समाप्त होने वाली परीक्षाओं में उपस्थित नहीं हो सकते थे.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती थी, इसीलिए केवीएस ने ये कदम उठाए हैं. बता दें कि अधिकांश बोर्डों ने परिणाम स्थगित कर दिए हैं, कई बोर्डों के लिए, परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. वहीं बिहार बोर्ड परिणाम घोषित करने वाला पहला बोर्ड बन गया है क्योंकि उसने कक्षा 12 का परिणाम घोषित किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.