सरकार का ऐलान-दिल्ली के इस जिले को छोड़कर पूरे देश में नहीं होंगे 10वीं के एग्जाम

लॉकडाउन के कारण सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री ने विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि ये परीक्षा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के अलावा कहीं और नहीं होगी.

0 998,994

दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले के अलावा देश में कहीं भी CBSE की दसवीं बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी. मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री ने ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी दसवीं की परीक्षा नहीं होगी, सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के छात्रों के लिए छूटी हुई परीक्षा आयोजि‍त की जाएगी. ट्वीट में एमएचआरडी मंत्री ने कहा है कि परीक्षाओं से पहले छात्रों को तैयारी के लिए दस दिन का वक्त दिया जाएगा.

यहां देखें ट्वीट

हाल ही में सीबीएसई सच‍िव अनुराग त्रिपाठी ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा था कि अभी 10 वीं बोर्ड परीक्षा में केवल 1-2 परीक्षाएं शेष हैं. इसके लिए हम पहले से ही लिए गए एग्जाम का इंटरनल एसेसमेंट करेंगे, जिसमें हम बचे हुए एग्जाम के लिए एवरेज और अन्य फॉर्मूले से रिजल्ट देंगे. इसकी परीक्षाएं नहीं हाेंगी.

सीबीएसई सेक्रेटरी ने कहा था कि फिलहाल कक्षा 10 वीं के लिए कोई ताजा परीक्षा आवश्यक नहीं है. उन्होंने बताया कि मूल्यांकन का 70% काम अभी भी लंबित है, क्योंकि कुछ राज्यों ने मूल्यांकन शुरू ही किया था.

बता दें कि CBSE Board NEET JEE Main Exam जैसी परीक्षाओं को लेकर मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ छात्रों से लाइव चैट के जरिये रूबरू हुए. उन्होंने छात्रों के साथ वेबिनार भी किया जिसमें उन्होंने छात्रों के सभी सवालों का जवाब दिया.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के एक छात्र ने सवाल किया कि‍ क्या उन्हें वो परीक्षा भी दोबारा देनी होगी ज‍िसे वो पहले भी दे चुके हैं. इसके जवाब में एचआरडी मंत्री ने कहा कि नहीं अब सिर्फ बची हुई परीक्षाएं ही होंगी. उन्होंने कहा कि और जल्द ही आज या कल में हम सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं का शेड्यूल तय कर लेंगे. इसके लिए सभी परीक्षाओं की तारीख क्लियर हो जाएगी.

जिन उम्मीदवारों को इन तारीखों का बेसब्री से इंतजार हैं. उनकी दुविधा को देखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सीधे लाइव चैट के जरिये उम्मीदवारों के सवालों का जवाब दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.