CBSE 10th Result: सीबीएसई वेबसाइट हो क्रैश तो यहां देखें रिजल्ट

CBSE Umang app: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं के नतीजे बस कुछ ही मिनटों में आ जाएंगे. छात्रों को सलाह है कि अगर सीबीएसई की वेबसाइट काम न करे तो उमंग ऐप के जरिए रिजल्ट देखें.

CBSE 10th Result Umang app: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं के रिजल्ट बहुत जल्द घोष‍ित होने वाले हैं. ऐसे में छात्रों को उमंग ऐप इंस्टाल करके उसमें रिजल्ट देखना चाहिए. इस ऐप के जरिए स्टूडेंट अपना र‍िजल्‍ट ब‍िना दिक्कत के देख सकते हैं.

बता दें कि 13 जुलाई को सीबीएसई 12वीं का रिजल्‍ट आने के दो घंटे तक छात्र अपना रिजल्ट नहीं चेक कर पाए थे. एनआईसी ने कहा था कि वेबसाइट में तकनीकी खामी आने के कारण इसमें रिजल्ट नहीं देखा जा सकता.

तब जब ऑफ‍िशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर छात्र रिजल्ट न देख पा रहे हो तब उमंग ऐप मददगार साबित हो सकती है. बता दें इस साल 10वीं CBSE बोर्ड की परीक्षा में करीब 16 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

umang यानी यूनिफाइड एप्लीकेशन फॉर न्यू ऐज गवर्नेंस सरकार द्वारा तैयार कराया गया एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. इससे आप घर बैठे कई सारे जरूरी काम कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये न सिर्फ रिजल्ट बल्क‍ि केंद्र सरकार से जुड़ी लगभग सारी योजनाओं के बारे में जानकारी और उनका लाभ उमंग ऐप के जरिए उठाया जा सकता है

 

यह ऐप Android, iOS और Windows आधारित स्मार्टफोन के जरिए आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. उमंग ऐप भारत के नागरिकों के लिए एक विकसित मंच है, जो उन्हें ऐप, वेब, एसएमएस और आईवीआर चैनलों पर केंद्र, राज्य, स्थानीय निकायों और सरकार की एजेंसियों से पैन-इंडिया ई-गांव सेवाओं तक पहुंच प्रदान करता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.