DU में इस साल 20 हजार कम छात्रों ने किया आवेदन, अंग्रेजी है छात्रों की पहली पसंद

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो गई है. इस बार पिछले साल से 20 हजार छात्रों ने कम आवेदन किए हैं. छात्रों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी अंग्रेजी विषय में दिखाई है. इसके बाद पॉलिटिकल साइंस का चुनाव सबसे अधिक छात्रों ने किया है.

0 853,444

नई दिल्ली: देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में इस बार 20 हजार छात्रों ने कम आवेदन किए हैं. शैक्षणिक सत्र 2019-20 में इस बार कुल 2.58 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं. पिछले साल यहां कुल 2.78 लाख छात्रों ने नामांकन के लिए अप्लाई किया था. आवेदन में ये कमी तब देखी गई है जबकि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद डीयू ने आवेदन की तारीख बढ़ाकर 22 जून कर दी थी.

Image result for du building

लड़कों से अधिक लड़कियों ने किया है आवेदन 

डीयू के द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस बार लड़कों से अधिक लड़कियों ने आवेदन के लिए अप्लाई किया है. अप्लाई करने वालों में जहां लड़कियों की संख्या 1,29753 है वहीं, लड़कों की संख्या 1,28,634 है. सबसे अधिक इंग्लिश विषय में छात्रों ने आवेदन किया है. कुल 1.43 लाख छात्रों ने इंग्लिश विषय का चयन किया है.

इन कारणों से आवेदन में आई है कमी

  • इस बार फॉर्म में गलती होने पर सुधार का विकल्प दिया गया था. इससे डुप्लीकेट फॉर्म में कमी आई.
  • सीबीएसई ने इस बार 12वीं परीक्षा का परिणाम काफी जल्दी घोषित कर दिया था. इस कारण अनेक छात्रों ने दूसरे विश्वविद्यालयों में भी अप्लाई किया.
  • डीयू का कट-ऑफ मार्क्स काफी हाई जाता है. इस कारण ऐसे छात्र जिनके नंबर कम होते हैं वह कई बार अप्लाई भी नहीं करते हैं.

इन विषयों में छात्रों की सबसे अधिक दिलचस्पी

आवेदन करने वाले छात्रों में जहां 1.42 लाख छात्रों ने इंग्लिश विषय का चयन किया है वहीं, 1.30 लाख छात्रों ने राजनीति विज्ञान विषय का चयन किया है. इन दो विषयों के बाद तीसरे नंबर पर बीए प्रोग्राम का नंबर आता है. बता दें कि इस बार डीयू का पहला कट-ऑफ 28 जून को जारी किया जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.