Prasar Bharati Recruitment 2019: प्रसार भारती में आई नौकरी, 6 अगस्‍त तक करें आवेदन

प्रसार भारती ने मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ग्रेड 1 के पदों पर आवेदन मंगाए हैं।

0 895,756

Prasar Bharati Recruitment 2019: प्रसार भारती ने विभिन्न स्थानों पर सेल्‍स टीम में रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयनित उम्मीदवार संबंधित भौगोलिक स्थानों के लिए डीडी / आकाशवाणी के लिए डायरेक्‍ट सेल्‍स में लगे रहेंगे। प्रसार भारती ने मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ग्रेड 1 के पदों पर आवेदन मंगाए हैं।

जिन उम्‍मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए (मार्केटिंग) और मार्केटिंग में PG Diploma किया हो वह इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं। ज्ञात हो कि यहां पर पदों की संख्या 60 है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अगस्त 2019 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है। वहीं 6.08.2019 तक उम्र सीमा 35 साल तय की गई है।

जानिए कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के लिए किसी भी प्रकारी की लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। हालांकि अभी लिखित परीक्षा से संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति नई दिल्ली में होगी।

कैसे करें आवेदन

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ वह एसएमसी / डीडीके के कार्यक्रम के प्रमुख को भेज दें।

ये होगी सैलरी

मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव: 30000 रुपये प्रति महीना।

मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ग्रेड 1: 40000 रुपये प्रति महीना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.