JEE-NEET 2020: एग्जाम सेंटर्स हुए ज्यादा, कई शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं, पढ़ें डिटेल्स

छात्र भले ही कोरोना सकंट काल में परीक्षा होने को लेकर विरोध कर रहे हैं लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा कि NEET (UG) और JEE (मेन) परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित तारीखों के अनुसार ही किया जाएगा. पढ़ें डिटेल्स

0 1,000,424

नई दिल्ली. JEE Main और  NEET-UG की परीक्षा सितंबर में निर्धारित की गई है. भले ही छात्र परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जो इस परीक्षा का आयोजन करता है. उसने कहा है कि परीक्षा की तारीख में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा. परीक्षा तय तारीख पर होगी. आपको बता दें, कोरोना वायरस के कारण, छात्र और विपक्षी पार्टी परीक्षा को स्थगित करने की मांग सरकार से कर रहे हैं.

वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि कोरोना संकट में सुरक्षित तरीके से परीक्षा हो, इसके लिए कई चरणों की योजना बनाई है जिसमें परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाना, दूर बैठने की योजना, प्रति कमरे कम उम्मीदवार, कैसे होगा छात्रों का प्रवेश और कैसे छात्र जाएंगे बाहर सब शामिल हैं. इन कदमों को COVID-19 महामारी के मद्देनजर केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा जाएगा. शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा आयोजित की जाएगी. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 1-6 सितंबर को निर्धारित है, 13 सितंबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) की परीक्षा होगी.

जानें- कितनी है परीक्षा केंद्रों की संख्या

JEE मेन के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 570 से 660 तक बढ़ा दी गई है. वहीं नीट के लिए 2,546 से 3843 तक बढ़ा दी गई है. बता दें, JEE main कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, NEET एक पेन-पेपर टेस्ट है. परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 570 से 660 (JEE के मामले में) और 2564 से 3843 (NEET के मामले में) बढ़ा दी गई है. इसके अतिरिक्त, JEE के लिए शिफ्ट की संख्या पहले 8 से बढ़ाकर 12 कर दी गई है और प्रति शिफ्ट के उम्मीदवारों की संख्या पहले के 1.32 लाख से घटाकर 85000 कर दी गई है.

ये हैं प्रोटोकॉल की सबसे जरूरी बातें

1-  मास्क  पहनना जरूरी होगा

2- हाथों में पहनने होंगे दस्ताने

3-  पारदर्शी पानी की बोतल

4- 50 ml का हेंड सैनिटाइजर

5-  परीक्षा से संबंधित डॉक्यूमेंट्स (जैसे- एडमिट कार्ड, ID कार्ट और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स)

6- नकल रोकने के लिए मेटल डिटेक्टर से छात्रों की जांच होगी

7. किसी भी प्रकार की धातु आदि से बने प्रोडेक्ट को अपने साथ न लाएं

8- मेटल डिटेक्टर दूर से जांच करेगा, इस दौरान छात्र के सीधे संपर्क में कोई नहीं होगा

9- शौचायल जाने से पहले उन्हें अनुमति लेनी जरूरी होगी.

कैसे होगा डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

परीक्षा हॉल में करीब 3 फुट चौड़ी टेबल उपलब्ध कराई जाएगी. परीक्षक बिना किसी को छुए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स चेक करेंगे. सिग्नेचर के साथ मैनुअल अटेंडेंस (हाथो में दस्ताने पहनकर) ली जाएगी. इस साल अंगूठे का निशान नहीं लिया जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.