मनी लॉन्ड्रिंग: NCP नेता प्रफुल्ल पटेल से ED ने की12 घंटे पूछताछ, किए गए 50 सवाल

हाल ही में पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अपने कथित सौदे की खबरों को ‘कोरी अटकलें’ बताकर खारिज कर दिया था.

0 999,607

मुंबई: एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को करीब 12 घंटों तक पूछताछ की. मनी लॉन्ड्रिंग की ये जांच अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के करीबी इकबाल मिर्ची की कथित गैर कानूनी संपति से जुड़ी है.

 

ईडी के एक अधिकारी ने शुक्रवार रात को दावा किया कि पटेल ने जांच में ‘सहयोग नहीं’ दिया. ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें शनिवार को दोबारा बुलाया जाएगा इस पर अधिकारी ने कोई टिप्पणी नहीं की. हालांकि उन्होंने बताया कि पटेल और रियल एस्टेट समूह एचडीआईएल के बीच कथित संबंधों को लेकर उनका भविष्य में एचडीआईएल के राकेश वधावन से आमना-सामना कराया जा सकता है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पूछताछ के दौरान पटेल से करीब 50 सवाल पूछे गए.

यूपीए सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल सुबह करीब साढ़े 10 बजे दक्षिण मुंबई में बल्लार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे थे. वह सही 12 घंटे बाद ईडी कार्यालय से निकले.

 

विमानन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक अन्य मामले में ईडी पटेल से पहले ही पूछताछ कर चुकी है. ईडी के अधिकारियों के अनुसार, पटेल की ‘मिलेनियम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड’ ने 2006-07 में सीजे हाउस नामक एक इमारत का निर्माण किया था. इस इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल मिर्ची की पत्नी हाजरा इकबाल के नाम स्थानांतरित कर दी गई.

जिस जमीन पर इमारत बनाई गई, बताया जाता है कि वह जमीन मिर्ची की है. पटेल और उनकी पार्टी ने सौदे में कुछ भी गलत किए जाने से इंकार करते हुए कहा है कि संपत्ति के दस्तावेज बताते हैं, कि ‘लेन-देन पूरी तरह साफ सुथरा और पारदर्शी है.’

 

हाल ही में पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अपने कथित सौदे की खबरों को ‘कोरी अटकलें’ बताकर खारिज कर दिया था. वहीं, नागपुर में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (पीएमसी बैंक) में करोड़ों रुपये के घोटाले में पटेल के खिलाफ जांच कराने की मांग की. पटेल का नाम लिए बिना प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘‘कुछ लोग ईडी जांच का सामना कर रहे हैं… पीएमसी बैंक दिवालिया मामले में भी उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए.’’

Leave A Reply

Your email address will not be published.