पाक को भारत के साथ युद्ध के लिए उकसा रहे चीन को भारतीय सेना ने याद दिलाया डोकलाम, कहा- LAC पर चीन 100 बार तो हम 200 बार घुसे

पूर्वी सेना कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवाने ने कहा है कि हम अब 1962 की सेना नहीं हैं और अगर चीन इतिहास याद करने को कहता है तो हम भी उसे यही कहेंगे.

0 966,816

 

  • भारतीय सेना ने चीन को दी कड़ी चेतावनी
  • लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने बोले- हम 1962 की सेना नहीं

कोलकाता। पाक को भारत के साथ युद्ध के लिए उकसा रहे चीन को भारतीय सेना ने कड़ी चेतावनी दी है. पूर्वी सेना कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवाने ने कहा है कि हम अब 1962 की सेना नहीं हैं और अगर चीन इतिहास याद करने को कहता है तो हम भी उसे यही कहेंगे.

 

लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवाने ने कहा कि वो 1962 में हुए युद्ध को सेना पर एक काले निशान के रूप में नहीं देखते हैं. सभी सैन्य इकाइयों ने अच्छी तरह से लड़ाई लड़ी और निर्धारित कामों को पूरा किया. अब किसी ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष युद्ध थोपा तो  हम ईट से ईट बजा देंगे।

उन्होंने दावा किया कि डोकलाम विवाद के दौरान भारतीय सेना ने चीन से ज्यादा बार LAC को पार किया. उन्होंने कहा कि अगर चीन ने 100 बार LAC को पार किया तो हमने 200 बार LAC को पार किया.

लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवाने ने कहा कि वो चीन ही था जो डोकलाम विवाद का हिस्सा बना था. लेकिन भारत ने इसका बेहतर तरीके से जवाब दिया. यह दर्शाता है कि हम किसी भी खतरे को उठाने में सक्षम हैं.

बता दें कि डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच साल 2017 में दो महीनों से ज्यादा वक्त तक तनातनी चलती रही थी. डोकलाम क्षेत्र सिक्किम के पास भारत-चीन-भूटान ट्राइजंक्शन पर स्थित है. यह इलाका भूटान की सीमा में पड़ता है, लेकिन चीन इसे डोंगलोंग प्रांत बताते हुए अपना दावा करता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.