धरती कांपी / दिल्ली-एनसीआर और पंजाब-हरियाणा में भूकंप के झटके, 6.3 तीव्रता और अफगानिस्तान में केंद्र था

मौसम विभाग के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 थी उत्तर भारत के कुछ शहरों समेत जम्मू-कश्मीर के पुंछ और श्रीनगर में भी भूकंप के झटके आए पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए फिलहाल कहीं से भी किसी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं

0 1,000,128

नई दिल्ली. पंजाब-हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम करीब 5 बजकर 10 मिनट पर आए भूकंप के झटके 15-20 सेकंड तक महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकश क्षेत्र था। भूकंप का केंद्र काबुल से करीब 245 किमी दूर धरती से 190 किमी अंदर था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई जा रही है। फिलहाल किसी भी जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इसका अधिक असर नहीं दिखा। हालांकि, एनसीआर क्षेत्र में लोग अपने दफ्तरों से बाहर निकल आए। जम्मू-कश्मीर के पुंछ और श्रीनगर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद और रावलपिंडी में भी इसका असर दिखा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.