ई-स्कूल अगले महीने से अमृतसर साहिब व कूरूक्षेत्र में शुरू करेगा नई ब्रांचे 

अब तक चल रही 6 शाखाओं की बड़ी उपलब्धी-300 छात्रों ने विभिन्न विभागों में हासिल किए 9 में से 9 बैंड

0 1,000,122

बठिंडा। ई-स्कूल आईलट्स कोचिंग सेंटर हर रोज नई तरकियाँ हासिल कर रहा है। इसके चलते ही ई-स्कूल की दो नई ब्राँचे खोली जा रही है। गुरूनगरी अमृतसर साहिब, रंजित मार्केट में ई-स्कूल की सातवीं ब्राँच व हरियाणा के शहर कुरूक्षेत्र में नये बस स्टेंड के नजदिक ही ई स्कूल की आठवी ब्राँच कुछ दिनों में ही शुरू हो जाएगी।

अब तक चल रही है 6 शाखाएं

ई-स्कूल की इससे पहले छः शखायें चल रही है। जिस के तहत ई स्कूल बठिंडा 2008 से, ई स्कूल बरनाला 2016, ई-स्कूल अबोहर 2017, ई स्कूल संगरूर 2018, ई-स्कूल लुधियाना व ई-स्कूल पटियाला 2019 में शुरू  किए गए है। अतः ये सभी सफलता पूर्वक चल रहे है। ई-स्कूल में आईलेट्स के साथ साथ Basic English, Spoken English and PTE के कोर्स भी करवाये जाते है।

300 छात्रों ने विभिन्न विभागों में हासिल किए 9 में से 9 बैंड

Image may contain: 4 people, people standing and text

ई-स्कूल के कुल 300 से ज्यादा विद्यार्थी अलग अलग विभागोें में से 9 मे से 9 बैंड हासिल कर चुके है ई-स्कूल के मालिक रूपिन्दर सिंह सरसूआ ने बताया की आने वाले साल 2020 में ई स्कूल की और नई ब्राँचे खोली जाँयेगी अतः ई स्कूल की तरफ से और अधिक अच्छे नतीजे लाने का संकलप दोहराया अतः ई स्कूल के साथ जूडे हर शक्स का तह दिल से धन्यवाद किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.