अर्जुन अवॉर्ड के लिए दुती चंद, खेल रत्न के लिए हरभजन का नाम खारिज
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली है. बताया जा रहा है कि प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड के लिए धाविका दुती चंद को नामित किया गया था. वहीं खेल रत्न के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह नामित थे. खेल मंत्रालय ने दोनों का ही नामांकन खारिज कर दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के जरिये यह जानकारी दी है.
नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली है. बताया जा रहा है कि प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड के लिए धाविका दुती चंद को नामित किया गया था. वहीं खेल रत्न के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह नामित थे. खेल मंत्रालय ने दोनों का ही नामांकन खारिज कर दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के जरिये यह जानकारी दी है.
Dutee Chand's nomination for Arjuna award, Harbhajan's for Khel Ratna rejected
Read @ANI Story | https://t.co/kH9AfKaqQR pic.twitter.com/HGL8TnqXjG
— ANI Digital (@ani_digital) July 27, 2019
अर्जुन अवार्ड में नाम हटाने पर स्प्रिंटर दुती चंद ने कहा कि मुझे पता चला है कि मेरा नाम हटा दिया गया है क्योंकि मेरा नाम भेजने में सरकार द्वारा देरी हुई थी। लेकिन उस समय चुनाव चल रहे थे इसलिए उस समय फ़ाइल भेजने का काम नहीं हो रहा था, इसलिए सिफारिश में देरी हुई। मैं सीएम नवीन पटनायक से भी मिलने गई थी। खेल मंत्री से सलाह लेने के बाद मैंने उन्हें अपना पदक दिखाया और उनसे मेरा नाम एक बार फिर भेजने का अनुरोध किया था। उन्होंने मुझसे कहा कि वह फाइल भेजेगे और उससे मेरे बारे में बात करेगे। उन्होंने मुझे प्रशिक्षण और प्रतियोगिता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा।
Sprinter Dutee Chand on Arjuna Award: I showed him my medals & requested him to send my name once again, after consulting with the Sports Minister. He told me that he will send the file and talk to him about me. He told me to focus on training and competition. https://t.co/M601896bCd
— ANI (@ANI) July 27, 2019