DUSU का चुनाव 12 सितंबर को होगा, 4 सितंबर तक भर सकेंगे नामांकन पत्र

हालांकि यूनिवर्सिटी ने अभी इस बात का एलान नहीं किया है कि वोटों की गिनती किन दिन की जाएगी.

0 922,822

 

 

नई दिल्लीः दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (डूसू) का चुनाव 12 सितंबर को होगा. आज अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. चुनाव में हिस्सा लेने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर है और नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है.

 

हालांकि यूनिवर्सिटी ने अभी इस बात का एलान नहीं किया है कि वोटों की गिनती किस दिन की जाएगी. पिछले साल आरएसएस से संबंधित संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने डूसू के चुनाव में तीन पद जीते थे. वहीं कांग्रेस के संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने एक पद पर कब्जा किया था.

 

पिछले साल दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में बीजेपी से संबद्ध एबीवीपी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर सफलता हासिल की थी. वहीं कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने मात्र सचिव पद पर जीत दर्ज की थी. पिछले साल 13 सितंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के चुनावों का नतीजा आया था.

 

डूसू चुनाव के एलान के बाद आचार संहिता प्रभाावी हो गई है. फिलहाल शक्ति सिंह डूसू के अध्यक्ष के पद पर हैं और आकाश चौधरी सचिव के पद पर हैं. इसके अलावा ज्योति चौधरी सह सचिव के पद पर हैं. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष अंकिव बसोया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनपर फर्जी मार्कशीट इस्तेमाल करने का आरोप था जिसके बाद डूसू चुनाव समिति 2018-19 ने डूसू के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह को पदोन्नत कर अध्यक्ष बना दिया था.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.