कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण पंजाब में शैलर उद्योग खत्म होने की कगार पर पहुंचा-सरूपचंद सिंगला
शिअद के पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला की अगुवाई में अकाली दल मालवा जोन के व्यापारी सैल की हुई मीटिंग
बठिंडा. शिरोमणि अकाली दल के मालवा जोन व्यापारी सैल की मीटिंग पूर्व विधायक सरु प चंद सिंगला की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में मौजूदा सरकार में आए दिन व्यापारी वर्ग की बढ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। पूर्व विधायक सिंगला ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय हमेशा ही व्यापारी वर्ग को बडी चुनौतियों और मुश्किलों का सामना करना पडता है, क्योंकि सरकार हमेशा अपने निजी हितों की पूर्ति के लिए तुग्गलकी फरमान जारी करती है। कांग्रेस सरकार की तरफ से व्यापार को बढ़ावा देने के लिए या व्यापारियों की बढ रही मुश्किलों के हल के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर प्रदेश के शैलर उद्योग को बडी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। सरकार की तरफ से चावलों की लिफ्टिंग के लिए बारदाना का कोई इंतज़ाम नहीं किया गया, सूबा सरकार की तरफ से सेलरों को बचाने के लिए केंद्र सरकार तक कोई पहुंच नहीं की गई जबकि पहले ही कोरोना के कारण आर्थिक मंदी का शिकार हुआ व्यापारी वर्ग सूबे में बिजली के महंगे रेटों से परेशान हैं। प्रदेश में बिजली के रेट देश में सब से अधिक वसूले जा रहे हैं। सिंगला ने आरोप लगाते कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय पर हमेशा ही अफसरशाही हावी रहती है और मनमर्ज़ी करती है। पंजाब के मुख्यमंत्नी कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर आरोप लगाते सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्नी को सूबे के व्यापारियों को आ रही मुश्किलों की कोई परवाह नहीं है। इस मौके मालवा जोन के सचिव सुरेश गुप्ता, मालवा जोन के उपप्रधान मनमोहन कक्कू, जरनल सचिव जगमोहन सिंह मक्कड, ज़लिा प्रधान राकेश सिंगला, शहरी प्रधान अमरजीत सिंह बिरदी, हंसराज मिट्ठू, मीडिया इंचार्ज रत्न शर्मा मलूका के इलावा व्यापारी मौजूद थे।
फोटो -व्यापारी वर्ग के बैठक करने के बाद मीडिया को जानकारी देते पूर्व विधायक सरु पचंद सिंगला व व्यापारी नेता।