DU : ECA ट्रायल के नतीजे घोषित, दाखिला प्रक्रिया शुरू, कल से नया शैक्षणिक सत्र

ईसीए प्रक्रिया के तहत दाखिले के लिए चार सूची जारी होगी। 26 व 27 जुलाई को फिर पंजीकरण व दस्तावेज का सत्यापन शुरू होगा। 29 जुलाई को दाखिले के लिए दूसरी सूची जारी होगी। इसके आधार पर 30 व 31 जुलाई को दाखिले होंगे। 2 व 3 अगस्त को पंजीकरण और दस्तावेज की जांच की प्रक्रिया शुरू होगी। 5 अगस्त को तीसरी सूची सुबह 10 बजे जारी होगी। इसके आधार पर 6 व 7 अगस्त को दाखिले होंगे। 8 व 9 अगस्त को पंजीकरण और दस्तावेज की जांच प्रक्रिया शुरू होगी। 10 अगस्त की सुबह 10 बजे कॉलेज चौथी सूची जारी करेंगे। इसके आधार पर 12 व 13 अगस्त को दाखिले होंगे।

0 921,258

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2019-20 के स्नातक पाठ्यक्रमों में एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) के दाखिलों के लिए बुधवार को फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया। 20510 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 1218 विद्यार्थी दाखिले के लिए सफल हो पाए। इससे पूर्व प्रारंभिक ट्रायल में 2500 विद्यार्थियों ने बाजी मारी थी। ईसीए में दाखिले के लिए बृहस्पतिवार से पंजीकरण व दस्तावेज की जांच शुरू हो गई।

 

Image result for डीयू: ईसीए ट्रायल के नतीजे घोषित

ईसीए दाखिले के परिणाम और शेड्यूल डीयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। प्रक्रिया के अनुसार, विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में जाकर पंजीकरण कराने और दस्तावेज की जांच शुरू हो गई है, जो 20 जुलाई तक चलेगी। प्रात: कॉलेजों में पंजीकरण सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक और सांध्य कॉलेजों में दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक दस्तावेज का सत्यापन होगा। इस प्रक्रिया के आधार पर पहली दाखिला सूची 22 जुलाई की सुबह 10 बजे जारी होगी। 23 से 25 जुलाई तक दाखिले होंगे।

ईसीए प्रक्रिया के तहत दाखिले के लिए चार सूची जारी होगी। 26 व 27 जुलाई को फिर पंजीकरण व दस्तावेज का सत्यापन शुरू होगा। 29 जुलाई को दाखिले के लिए दूसरी सूची जारी होगी। इसके आधार पर 30 व 31 जुलाई को दाखिले होंगे। 2 व 3 अगस्त को पंजीकरण और दस्तावेज की जांच की प्रक्रिया शुरू होगी। 5 अगस्त को तीसरी सूची सुबह 10 बजे जारी होगी। इसके आधार पर 6 व 7 अगस्त को दाखिले होंगे। 8 व 9 अगस्त को पंजीकरण और दस्तावेज की जांच प्रक्रिया शुरू होगी। 10 अगस्त की सुबह 10 बजे कॉलेज चौथी सूची जारी करेंगे। इसके आधार पर 12 व 13 अगस्त को दाखिले होंगे।

कॉलेजों में आज से आयोजित किए जाएंगे ओरिएंटेशन कार्यक्रम

दिल्ली विश्वविद्यालय में नया शैक्षणिक सत्र 2019-20 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए डीयू के कुछ कॉलेजों में बृहस्पतिवार को ओरिएटेंशन कार्यक्रम की शुुरुआत हो गई, जबकि कुछ कॉलेजों में शुक्रवार से इनका आगाज होगा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कॉलेज के विषय में जानकारी दी जाएगी और यहां के नियम-कानून से अवगत कराया जाएगा। कुछ कालेज शनिवार को नए विद्यार्थियों का स्वागत करेंगे।

राजधानी कॉलेज में शुक्रवार को कॉलेज सभागार में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजेश गिरी ने बताया कि इसकी शुरुआत पौधारोपण से होगी। तीन शिफ्ट में होने वाले ओरिएंटेशन में विद्यार्थियों को कॉलेज व विषय शिक्षकों से मिलवाया जाएगा। विद्यार्थियों के मन से रैगिंग के डर को भी दूर भगाया जाएगा। कॉलेजों ने विद्यार्थियों के स्वागत के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रखे हैं। कुछ कॉलेज विद्यार्थियों के पहले दिन की शुरुआत हवन-पूजन के साथ करेंगे। कॉलेजों में यह कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे उद्देश्य विद्यार्थियों की पहले दिन की झिझक को दूर करना है।

मैत्रेयी कॉलेज ने बृहस्पतिवार को ही ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्या डॉ. हरित्मा चोपड़ा ने की। कॉलेज में अपने पहले दिन को लेकर विद्यार्थी भी काफी उत्साहित दिखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.