पेट में छुपा रखी थी 30 करोड़ की ड्रग्स, ऑपरेशन कर निकाला

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अंतरराष्ट्रीय हेरोइन सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 6 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. हेरोइन की यह खेप अफगानिस्तान से दिल्ली लाई गई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

0 1,000,102
  • दिल्ली में 30 करोड़ के ड्रग्स के साथ 6 विदेशी गिरफ्तार
  • अफगान-नाइजीरियाई हेरोइन कार्टेल से जुड़ा है रैकेट

 


नई दिल्ली. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अंतरराष्ट्रीय हेरोइन सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 6 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. हेरोइन की यह खेप अफगानिस्तान से दिल्ली लाई गई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुताबिक यह रैकेट अफगान-नाइजीरियाई हेरोइन कार्टेल से जुड़ा हुआ है. दरअसल, इस रैकेट का खुलासा उस समय हुआ जब एक संदिग्ध अफगानी नागरिक की गिरफ्तारी हुई. यह अफगानी नागरिक नई दिल्ली एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह कंधार से दिल्ली पहुंचा था.

 

drugs1_091319082449.jpg

 

 

 


 

 


 

 

उससे पूछताछ के बाद तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पेट से ऑपरेशन कर 253 हेरोइन की गोलियां निकाली गईं. इसके अलावा वसंत कुंज, उत्तम नगर और नोएडा में भी रेड कर हेरोइन की खेप बरामद की गई. बताया जा रहा है कि ये खेप दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई होने वाली थी.

अधिकारियों के मुताबिक लगातार अफगानिस्तान से भारत हेरोइन की बड़ी-बड़ी खेप पहुच रही है. इसको लेकर तमाम सीमाओं पर ज्यादा अलर्ट रखा जा रहा है. ये खेप दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में सप्लाई के लिए आई थी. इसके अलावा रेव पार्टी और कॉलेज-स्कूल के बाहर भी ड्रग्स सप्लाई होने की जांच की जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.