पंजाब, महाराष्‍ट्र के बाद अब तमिलनाडु ने भी बढ़ाया लॉकडाउन, 31 मई तक लागू रहेंगी पाबंदियां

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद अब तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) ने भी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है. इस दौरान राज्य में पाबंदियां लागू रहेंगी.

0 999,067

मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए देश में लागू किए गए लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज अंतिम दिन है. लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में कुछ राज्य सरकारों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसी के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) ने रविवार को लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है. इस दौरान राज्य में पाबंदियां लागू रहेंगी.

अभी कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया था. उन्‍होंने कहा था कि ये फेज अब तक के तीन लॉकडाउन से बिल्कुल अलग और ज्यादा रियायतों वाला होगा. इसी के तहत आज गृह मंत्रालय की तरफ से गाइडलाइंस जारी होने की उम्मीद है.

महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने भी आज राज्य में लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी है. राज्य सरकार ने इस बाबत 17 मई को आदेश जारी किए हैं. बता दें केंद्र सरकार द्वारा आपदा कानून 2005 के तहत 17 मई तक के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई थी जिसकी मियाद आज खत्म हो रही है.

गौरतलब है कि दोनों राज्य में कोरोना संक्रमण के 40,000 से अधिक मामले हैं, जिनमें सर्वाधिक 30,706 मामले महाराष्ट्र में हैं. तमिलनाडु में संक्रमण के 10,585 मामले हैं. कोरोना से तमिलनाडु में 74 मरीजों की मौत हुई है. एक आदेश में महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के नियम पहले जैसे ही लागू रहेंगे. राज्य सरकार ने एपेडमिक डिजीज एक्ट 1897, आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत यह लॉकडाउन बढ़ाया है.

पंजाब में कर्फ्यू हटेगा, लॉकडाउन जारी रहेगा
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में 18 मई से कर्फ्यू हटाने का ऐलान कर दिया, हालांकि लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा. इसके साथ सीएम ने नॉन-कंटेनमेंट जोनों में अधिक ढील देने और सीमित सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बहाल करने के भी संकेत दिए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शैक्षिक संस्थाएं फिलहाल बंद रहेंगी.

लॉकडाउन-4 के लिए गृह मंत्रालय जारी करेगा गाइडलाइंस
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले देश को संबोंधित करते हुए कहा था कि लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की जाएंगी. देश में पहला लॉकडाउन का पहला फेज 25 मार्च से 14 अप्रैल, दूसरा 15 अप्रैल से 3 मई और तीसरा 4 मई से 17 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया. इस बीच, गृह मंत्रालय चौथे फेज के लिए आज नई गाइडलाइंस जारी करेगा. बताया जा रहा है कि कुछ इलाकों में हवाई और बस सेवाएं शुरू हो सकती हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.