इमरान खान का कश्मीर कार्ड एक बार फिर फेल, ट्रंप बोले- मध्यस्थता तभी जब भारत तैयार

पाक के पीएम इमरान खान ने एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप के सामने कश्मीर का कार्ड खेला और वह एक बार फिर फेल हो गया. ट्रंप ने ये कहकर इमरान खान को झटका दे दिया कि कश्मीर पर वह तभी मध्यस्थता के करेंगे जब भारत इसके लिए तैयार हो. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की सहमति जरूरी है.

0 998,234

न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने एक बार फिर पाक के पीएम इमरान खान ने कश्मीर कार्ड चला लेकिन वह फिर फेल हो गया. ट्रंप ने कहा कि भारत पाकिस्तान मिलकर ही मामला सुलझाएं. इमरान खान के सामने राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कहा कि वह कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता के लिए तैयार हैं लेकिन मध्यस्थता तभी होगी जब इसके लिए भारत भी तैयार होगा. ट्रंप ने कहा कि यह एक जटिल मुद्दा है, यह लंबे समय से चल रहा है लेकिन अगर दोनों ऐसा चाहते हैं, तो वे  मधस्थता के लिए तैयार हैं.

 

जाहिर है कि भारत, कश्मीर को द्विपक्षीय मुद्दा मानता है और ये साफ है कि भारत इसमें किसी तीसरे की भूमिका नहीं मानता है. ऐसे में ट्रंप के भारत की सहमति वाले बयान के बाद इमरान खान को कश्मीर के मुद्दे पर एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है. ट्रंप ने कहा कि अकेले इमरान खान के तैयार होने से कुछ नहीं होता, दूसरे पक्ष का तैयार होना भी जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भारत-पाक इसे मिलकर सुलझाएंगे.

 

इमरान खान के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान ट्रंप ने हाउडी मोदी कार्यक्रम का भी जिक्र किया. ट्रंप ने कहा, ”मैं वहां बैठा था. मैंने भारत और प्रधानमंत्री की तरफ से बहुत की आक्रामक बयान सुना. मैं ये कहूंगा कि वहां 59000 लोगों का अच्छा समर्थन मिला.” इमरान खान ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और इमरान खान दोनों से उनके अच्छे संबंध हैं.

 

ट्रंप ने कहा, ”मैं उम्मीद करता हूं कि भारत और पाकिस्तान एक साथ आने में और कुछ ऐसा करने में सक्षम हैं जो वास्तव में दोनों के लिए अच्छा हो. हमेशा समाधान की गुंजाइश रहती है.” उन्होंने कश्मीर में मध्यस्थता के अपने प्रस्ताव को भी दोहराया लेकिन इस तथ्य पर जोर दिया कि दोनों पक्षों की सहमति जरूरी है.

 

बता दें कि इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति कश्मीर मुद्दे को लेकर दोनों देशों के भी मध्यस्थता की बात कह चुके हैं जिसका भारत ने कड़ा विरोध किया था. जुलाई में इमरान खान ने ट्रंप से मुलाकात की थी. दोनों की मुलाकात के बाद ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की इच्छा जताई थी. भारत ने इसे खारिज कर दिया था.

 

वहीं अगस्त में फ्रांस में जी-7 सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ बैठक के दौरान भी मध्यस्थता की बात को खारिज कर दिया था. पीएम मोदी ने कहा था, ”भारत और पाकिस्तान के सारे मुद्दे द्विपक्षीय है. इसलिए हम दुनिया के किसी भी देश को कष्ट नहीं देते हैं. भारत-पाकिस्तान 1947 से पहले एक थे, हमें विश्वास है कि हम मिलजुलकर अपनी समस्या पर चर्चा भी कर सकते हैं और समाधान भी कर सकते हैं.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.