Donald Trump Gujarat Live: साबरमती आश्रम में ट्रंप-मेलानिया ने चलाया चरखा, मोदी ने समझाया महत्व

Donald Trump India Visit LIVE: दुनिया के सबसे ताकतवर देश के प्रमुख डोनाल्ड ट्रंप भारत पहुंच गए हैं. अब से कुछ देर में डोनाल्ड ट्रंप मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में शामिल होंगे.

0 999,029
  • आज से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा
  • अहमदाबाद पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
  • पीएम मोदी ने गले लगाकर किया डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत
  • मोटेरा स्टेडियम में होगा नमस्ते ट्रंप का कार्यक्रम

डोनल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मोलनिया ट्रंप के साथ साबरमती आश्रम पहुंचे. जहां दोनों ने गांधी जी का चरखा चलाया. इस दौरान पीएम मोदी वहां उन्हें आश्रम के बारे में जानकारी दे रहे थे.मोदी और ट्रंप के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों किनारों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक दिख रही है. मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर डोनल्ड ट्रंप का स्वागत किया.

पीएम मोदी और ट्रंप का रोड शो शुरू हो गया है. दोनों नेता अहमदाबाद एयरपोर्ट से निकल चुके हैं. ये रोड शो साबरमती आश्रम तक होगा. डोनल्ड ट्रंप, मोलेनिया ट्रंप और इवांका ट्रंप आश्रम में करीब 15 मिनट तक रूकेंगे.


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे के लिए सोमवार सुबह गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एयरपोर्ट पर डोनाल्ड ट्रंप का गले लगाकर स्वागत किया. इस दौरान फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ रहीं. बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये पहला भारत दौरा है, वह इस बार अपने पूरे परिवार के साथ भारत आए हैं.

बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली, सचिव जय शाह भी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंच गए हैं. बता दें कि मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जहां पर आज ये कार्यक्रम हो रहा है.

एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक दोनों नेता 22 किमी. लंबा रोड शो कर रहे हैं. इस दौरान साबरमती आश्रम में थोड़ी देर का पड़ाव होगा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ भारत आ रहे हैं, इस दौरान वह अहमदाबाद, दिल्ली और आगरा का दौरा करेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के बड़े अपडेट: (Donald trump india visit live updates)

11.52 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गई हैं. इवांका का ये दूसरा भारत दौरा है.

12.05 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एयरपोर्ट से रवाना हो गया. यहां एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक दोनों नेता रोड शो करेंगे, रास्ते में इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नज़ारा दिखेगा.

12.00 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर गले लगाकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया. इस दौरान मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ रहीं.

View image on Twitter

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में डोनाल्ड ट्रंप के आने का इंतजार है. नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के लिए यहां पर फाइनल रिहर्सल जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.