डोनाल्ड ट्रंप बोले- हफ्तों से मैंने अपना चेहरा ही नहीं छुआ, ट्विटर वालों ने ट्रोल कर खोली पोल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मजाकिया लहजे में दिया गया एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा कर अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे की पोल खोल रहे हैं.

0 1,000,128
  • सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए डोनाल्ड ट्रंप
  • कई दिनों से नहीं छुआ अपना चेहरा: ट्रंप
  • ट्विटर यूजर्स ने साझा की पुरानी तस्वीरें

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के कहर को लेकर हर कोई सतर्कता बरत रहा है. भारत से लेकर यूरोप, चीन से लेकर अमेरिका में इस वायरस का असर दिख रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बुधवार को जब मीडिया ने इसको लेकर तैयारियों पर वाला पूछा तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो बैकफायर कर गया. ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने हफ्तों से अपना चेहरा ही नहीं छुआ है और वो अब अपने चेहरे को मिस करते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर लोग तुरंत एक्टिव हो गए और अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दावे की जांच पड़ताल करने लगे. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने ये बात मजाकिया लहजे में कही थी. लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान के नीचे ही कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो साझा की है, जो ताजा थी और उनमें डोनाल्ड ट्रंप अपने चेहरे को छूते हुए दिख रहे हैं.

गौरतलब है कि दुनियाभर में एक्सपर्ट्स सलाह दे रहे हैं कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों को हाइजीन का ध्यान रखना होगा. ऐसे में बार-बार किसी को छूना, आंख-मुंह पर हाथ लगाने से बचना चाहिए.

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ने जब देश के बड़े एयरलाइंस के अधिकारियों से मुलाकात की, तब मीडिया से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने ये दावा किया. जिसके बाद ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया.

ट्विटर पर लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरें साझा की, एक यूजर ने तो इसी हफ्ते सोमवार की एक तस्वीर साझा की. जो कि कोरोना वायरस को लेकर ही बुलाई गई थी, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप अपने मुंह पर हाथ रख कुछ सोचने की मुद्रा में बैठे हैं. एक अन्य यूजर ने भी इसी बैठक की एक दूसरी तस्वीर साझा की, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप अपने चेहरे पर हाथ लगाए हुए हैं.

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल में कई ऐसे बयान दे चुके हैं, जो विवादों का कारण बने हैं और उनपर ही बैकफायर हुए हैं. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप इससे रुके नहीं बल्कि इसी को अपनी ताकत बनाकर लगातार अपनी छवि के अनुसार काम करते रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.