हरियाणा: शर्मसार हुई ममता- मां ने नवजात बेटी को नाले में फेंका, कुत्तों ने बचाई जान

हरियाणा से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपनी बेटी को नाले में फेंक दिया. इस घटना की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी. इससे पहले बच्ची की जान दो कुत्तों ने बताई. कुत्तों ने ही नाले से रोती बच्ची को बाहर निकाला था.

0 921,331

कैथल: हरियाणा के कैथल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपनी नवजात बच्ची को प्लास्टिक में लपेट कर नाले में फेंक दिया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर दो कुत्तों ने उसे नाले से निकाल उसकी जान बचाई. बाद में स्थानीय लोगों ने बच्ची को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है और डॉक्टर बच्ची को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

 

Image result for हरियाणा: शर्मसार हुई ममता- मां ने नवजात बेटी को नाले में फेंका, कुत्तों ने बचाई जान
पहली फुटेज में नवजात को फेंकती मां और दूसरे में कुत्तों ने बचाई जान

 

सीसीटीवी से मामले का हुआ खुलासा

 

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार चार बजे सुबह के आसपास की है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कहा, ”एक महिला को नाले में बच्ची को फेंकते हुए देखा गया है. इसके बाद बच्ची रोने लगी तो आसपास के कुत्ते भौंकने लगे. फिर इन्हीं कुत्तों में से दो ने बच्ची को नाले में से निकाला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी और फिर पुलिस ने बच्ची को कैथल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.”

 

बच्ची की मां के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर

 

अस्पताल के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि बच्ची की हालत गंभीर है और उसे बचाने की पूरी कोशिश डॉक्टर कर रहे हैं. मामले में पुलिस ने बच्ची की मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस बच्ची के मां की पहचान करने में जुटी है. पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान होते ही उसपर आईपीसी की संबंधित धाराएं लगाई जाएंगी.

करनैलो देवी नामक महिला ने बच्ची को देखा और लोगों को सूचित किया

जानकारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में गुरुवार सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर एक महिला पॉलिथीन को नाले में फेंकती हुई दिख रही है। उसके बाद कुत्ते इस पॉलिथीन को नाले से बाहर खींच लेते हैं। बच्ची के रोने पर कुत्ते उसके चारों ओर मंडराने लगते हैं।

कुछ देर बाद करनैलो देवी नामक महिला ने बच्ची को देखा और लोगों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। करीब एक घंटे बाद पुलिस को कॉलोनी निवासी मुख्त्यार सिंह खुद थाने से लेकर आए। फिर बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया।

डॉ दिनेश कंसल ने बताया कि बच्ची की हालत नाजुक है। बच्ची करीब 1130 ग्राम की है। एसएचओ सिटी प्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। शीघ्र ही महिला का पता लगा लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.