मृतक 75 वर्षीय मोहम्मद सईद के परिजन बोले- हाकी और डंडे लेकर आ गए थे डॉक्टर, CCTV फुटेज में दिख जाएगा सब

पश्चिम बंगाल में 75 वर्षीय मोहम्मद सईद के देहांत के बाद एनआरएस अस्पताल से विवाद शुरू हुआ जो हड़ताल तक जा पहुंचा.

0 835,785

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शनिवार को डॉक्टरों की हड़ताल का पांचवा दिन है. इन सबके बीच एनआरएएस अस्पताल में जिन 75 वर्षीय मोहम्मद सईद के देहांत के बाद बवाल शुरू हुआ उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट हुई. परिजनों का दावा है कि मारपीट करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई.मृतक के परिजन बोले- हाकी और डंडे लेकर आ गए थे डॉक्टर, CCTV फुटेज में दिख जाएगा सब

सईद के पोते तैयब हुसैन ने कहा कि, हमने परिवार के सदस्य को खो दिया. डॉक्टरों ने हमारे साथ मारपीट की और सीसीटीवी फुटेज से यह साबित हो जाएगा. प्रत्येक नागरिक की न्याय तक पहुंच होनी चाहिए. हमारे पांच पड़ोसी गिरफ्तार किए गए और अब जेल में हैं. दोषियों को सजा दी जाए, चाहे वह हमारे पड़ोसी हों या डॉक्टर.’ तैयब ने कहा कि, ‘हम उस डॉक्टर की चोट पर भी दुखी हैं, जो किसी पत्थर की चपेट में आ गए. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं लेकिन हड़ताल को भी खत्म की जरूरत है. हजारों मरीज पीड़ित हैं.’

CCTV में दिख जाएगा सब

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनसुार,  तैयब ने कहा, ‘सीसीटीवी फुटेज में सब कुछ दिख जाएगा.डॉक्टरों ने हम पर हमला किया और हममें से कुछ को पीटा भी गया. झड़प एकतरफा नहीं थी.हमने परिवार के एक सदस्य को खो दिया और हम में से एक भावुक हो गया. हम में से कोई एक मरीज को दखने के लिए डॉक्टर का हाथ खींच लिया होगा. उन्होंने इसे दुर्व्यवहार माना. मैंने दो बार माफी मांगी. एक बार पुलिसवालों की मौजूदगी में भी माफी मांगी लेकिन डॉक्टरों ने हमारी माफी स्वीकार करने से इनकार कर दिया.’

तैयब ने कहा, ‘उन्होंने हमें मेरे दादा के शव को अस्पताल से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं दी. वह हॉकी स्टिक और बांस के डंडे ले आए, जब ये सब हुआ तब पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे.’कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दो जूनियर डॉक्टरों पर हमला होने और उनके गंभीर रूप से घायल होने के बाद पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर मंगलवार से हड़ताल पर हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.