डीके शिवकुमार को सीने में दर्द, ED हिरासत में तीसरी बार अस्पताल में भर्ती

कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को एक बार फिर से आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीने में दर्द और हाई बीपी की शिकायत के बाद डीके शिवकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रवर्तन निदेशालय के जरिए हिरासत में लिए जाने के बाद ये तीसरा मौका है जब उन्हें तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल लाया गया है.

0 999,124

 

  • डीके शिवकुमार को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया
  • सीने में दर्द, हाई बीपी की शिकायत के बाद शिवकुमार को भर्ती कराया

नई दिल्लीः कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को एक बार फिर से आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीने में दर्द और हाई बीपी की शिकायत के बाद डीके शिवकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रवर्तन निदेशालय के जरिए हिरासत में लिए जाने के बाद ये तीसरा मौका है जब उन्हें तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल लाया गया है.

मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किए गए डीके शिवकुमार की ईडी कस्टडी 13 सिंतबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 5 दिन के लिए और बढ़ा दी है. कोर्ट ने ईडी को कहा था कि हर रोज शिवकुमार से पूछताछ करने से पहले उनका मेडिकल कराया जाएगा. कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया कि बिना मेडिकल कराए किसी भी दिन शिवकुमार से पूछताछ नहीं की जाएगी.

शिवकुमार पिछले 10 दिनों से ईडी की कस्टडी में थे. आज कड़ी सुरक्षा के बीच उनको दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान कोर्ट के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में मौजूद उनके समर्थक मौजूद रहे. डीके शिवकुमार को देखते ही उनके समर्थक नारेबाजी करने लगे.

ईडी की तरफ से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नटराज कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने कोर्ट को बताया कि शिवकुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वो सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं. शिवकुमार उनसे ताल्लुक रखने वाली बेनामी प्रॉपर्टी और बैंक खातों के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं. डीके शिवकुमार ने 200 करोड़ से ज़्यादा पैसे की लॉन्ड्रिंग की है. डीके शिवकुमार की बेटी के नाम 108 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.