Diwali 2019: राष्ट्रपति, PM समेत कई नेताओं ने दी देशवासियों को बधाई, प्रियंका गांधी बोली-एक दिया घनघोर अंधेरे को दूर करती है
Diwali 2019: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी है.
Diwali 2019: देशभर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. आज ही के दिन भगवान राम अयोध्या वापस आए थे. आज के दिन का हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है. आज लोग अपने घरों की सफाई कर उसे सजाते हैं. दिवाली के दिन शाम में वह लक्ष्मी और गणेश की पूजा करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करने से सुख और शांति का घर में वाल होता है.
दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई।
आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें —राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 27, 2019
दिवाली के इस पावन त्योहार पर देशभर में लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने देश को दिवाली की बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा,” दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई. आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें.”
देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे।
Wishing you all a Happy #Diwali. pic.twitter.com/5nhimk58CO
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2019
एक दिया घनघोर अंधेरे को दूर कर देता है। अच्छाई और सच्चाई की एक आवाज झूठ और अन्याय की आँधी को रोक देती है।
दियों, उजाले, चूरा, खील, मिठाई, उल्लास और संपन्नता के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/coOCuFnbfc
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 27, 2019
यह दीपोत्सव सभी के जीवन में नयी रोशनी, समृद्धि और सौभाग्य लाए।
आप सभी को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/1ac84Pi2VC
— Amit Shah (@AmitShah) October 27, 2019
गृहमंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को दीपावली की ढ़ेर सारी बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,” यह दीपोत्सव सभी के जीवन में नयी रोशनी, समृद्धि और सौभाग्य लाए. आप सभी को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.”
वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा,” हर पग पर, हर पथ पर, नव अक्षय दीप-जलें,नव प्रकाश हो प्रेम का सब मिलकर संग चलें. दीप-पर्व की अनंत शुभकामनाएं.”