जिला भाजपा ने तलवंडी साबों में डाक्टर पर हुए हमले की निंदा कर आईजी व एसएसपी को सौंपा मांगपत्र

-आपराधिक प्रवृति के लोगों पर पुलिस शिकंजा कसने में रही नाकाम, आए दिन लूटपाट व फिरौती की घटनाओं से दहश्त-सरुपचंद सिंगला

बठिंडा . गत शनिवार की देर सांय बठिंडा के तलवंडी साबों क्षेत्र में राज नर्सिंग होम में डा. दिनेश बांसल से तीन लाख रुपए की फिरोती मांगने व बाद में गोली मारकर घायल करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने आईजी बठिंडा जोन एसपीएस परमार व एसएसपी बठिंडा जे. एलेनचेनियन को मांग पत्र सौंपा। इसमें आए जिन बिगड़ रही कानून व्यवस्था व व्यापारियों से फिरोती मांगने व हमले करने की घटनाओं पर विरोध जताया गया। वही पुलिस प्रशासन से मामले में तत्काल पुख्ता कारर्वाई करने व इस तरह की वारदातों पर लगाम कसने की मांग की गई।

इस दौरान जिला शहरी प्रधान सरुपचंद सिंगला, जिला ग्रामीण प्रधान रवीप्रीत सिद्धू, भाजपा के प्रदेश उपप्रधान दयालदास सोढी, स्टेट प्रेस सेक्रेटरी सुनील सिंगला, भाजपा प्रदेश स्पोक्समैन अशोक भारती, गुरविंदर भगता, मेजर गिल, जसबीर महिराज ने कहा कि पंजाब में आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। इसमें आम लोगों की जान व माल का नुकसान किया जा रहा है। ताजा मामला बठिंडा के तलवंडी साबो का है जहां विधानसभा क्षेत्र तलवंडी साबो के चर्चित डॉक्टर दिनेश बंसल के अस्पताल में मरीज बनकर आए कुछ युवकों ने उनके राज नर्सिग होम में घुसकर डॉक्टर से पैसे की मांग की। पैसा नहीं देने पर अज्ञात लोगों ने डॉक्टर पर हमला कर दिया, जिसमें डॉ. दिनेश गोली लगने से घायल हो गए। घटना 7 बजे की है इससे साफ है कि हमलावर को कोई डर नहीं है। हमलावर मोटरसाइकिल पर राज नर्सिंग होम आए और डॉक्टर को गोली मारकर फरार हो गए। इससे पहले डॉक्टर के पास रहने वाले शहर के एक प्रमुख व्यक्ति सेठ विजय कुमार से भी फिरोती मांगी गई थी। इससे तलवंडी साबो में सभी लोगों में भय का माहौल है। घर से निकलने के बाद भी लोगों को डर है कि कहीं कुछ न हो जाए। उन्होंने मांग रखी कि जल्द से जल्द इस तरह के मामलों में कार्रवाई की जाए। वही आपराधिक प्रवृति के लोगों को कानून के शिकंजे में लिया जाए ताकि आम आदमी के अंदर कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास पैदा हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.