ओडिशा: वेदांता एल्युमिनियम लिमिटेड की यूनिट में लगी आग, 7 लोग झुलसे

ओडिशा में वेदांता एल्युमिनियम लिमिटेड की झारसुगुड़ा स्थित यूनिट में आग लग गई है. इस हादसे में सात लोग झुलस गए.

0 855,911

भुवनेश्वर. ओडिशा में वेदांता एल्युमिनियम लिमिटेड की झारसुगुड़ा स्थित यूनिट में आग लग गई है. इस हादसे में सात लोग झुलस गए. आग से झुलसे लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग पर काबू पा लिया गया है.

Image result for fire broke out vedanta aluminium jharsuguda

 

वेदांता एल्युमिनियम लिमिटेड की यूनिट में आग लगने के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. फायर ब्रिगेड कर्मियों की सतर्कता के चलते कोई बड़ा हादसा होने से टल गया है. हालांकि हादसे में सात लोगों के झुलस ने की खबर है.

यूनिट में जिस समय आग लगी. उसके चारों ओर आग की लपटें फैल गईं और घुएं का गुबार छा गया, जिससे वहां मौजूद लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई. यूनिट की दीवारें आग के वजह से काली पड़ गई हैं. साथ ही यूनिट में रखा सामान भी चलकर खाक हो गया. गौरतलब है कि 25 जून को हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस के इंजन में आग लग थी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. यह हादसा मंगलवार को ओडिशा के रायगाड़ा जिले में सिंगापुर रोड और केउटगुडा के बीच हुआ था. ट्रेन मरम्मत कार्य के लिए खड़ी एक टॉवर कार से टकरा गई, जिस कारण इंजन में आग लग गई थी.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.