अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाने पर हुई चर्चा, अंतिम फैसला लेंगे शरद पवार- सूत्र

आज सरकार गठन को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाने पर चर्चा हुई. इस मुद्दे पर अंतिम फैसला शरद पवार लेंगे.

0 999,068

मुंबई: शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के सीनियर नेताओं ने सरकार गठन को लेकर आज एक अहम बैठक की. इसमें फैसला हुआ कि कल उद्धव ठाकरे के साथ ही गठबंधन में शामिल सभी दलों के दो-दो नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. महत्वपूर्ण बात ये रही कि इस बैठक में अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने पर चर्चा हुई. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. अब इस पर आखिरी फैसला एनसीपी प्रमुख शरद पवार ही लेंगे.

 

डिप्टी सीएम पद की रेस में एनसीपी नेता जयंत पाटिल का भी नाम है. अजित पवार को एनसीपी के विधायक दल के नेता पद से हटाए जाने के बाद जयंत पाटिल को ही विधायक दल का अंतरिम नेता चुना गया था. तीनों दलों की हुई इस बैठक के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि कल सहयोगी दलों को दो-दो नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. आज रात को उन नेताओं के नाम फाइनल कर लिए जाएंगे. उन्होंने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम का एक ही पद होगा और ये पद शिवसेना के खाते में गई है. कांग्रेस को विधानसभा के स्पीकर का पद देने का फैसला हुआ है.

राज्य के 18वें मुख्यमंत्री होंगे उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे गुरुवार को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाले वे ठाकरे परिवार के पहले सदस्य होंगे. मंगलवार को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की संयुक्त बैठक में उद्धव ठाकरे को गठबंधन का नेता चुना गया. गठबंधन का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने कहा था कि कभी सपने भी नहीं सोचा था कि एक दिन सीएम बनेंगे. विधायकों को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी धन्यवाद किया.

सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को आदित्य ठाकरे ने दिया न्योता

उधर आज उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और कल होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया. सोनिया गांधी से मिलकर वे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के यहां पहुंचे और उन्हें भी कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया. उद्धव ठाकरे ने फोन पर मनमोहन सिंह से बातचीत की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.