दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और बजरंग दल पर ISI से पैसा लेने का जड़ा इल्जाम, BJP ने सोनिया गांधी से माफी की मांग की

दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी आईएसआई से पैसे ले रहे हैं. इस पर थोड़ा ध्यान दीजिए. अब इस पर बीजेपी ने मोर्चा खोल लिया है और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने को कहा है.

0 988,867

 

 

नई दिल्लीः पाकिस्तान के साथ जारी भारी तनाव के बीच दिग्विजय सिंह ने विवाद खड़ा करने वाला बयान दे डाला है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और बजरंग दल पर पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई से पैसा लेने का इल्जाम जड़ दिया है. दरअसल दिग्विजय सिंह एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण के लिये भिण्ड पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब देते समय उन्होंने बीजेपी और बजरंग दल पर हमला बोलते हुये ये बड़ा बयान दे डाला.

दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी और आरएसएस से है. यह लोग कहां थे जब आजादी की लड़ाई हुई. इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कहा कि बजरंग दल और बीजेपी के लोग पाकिस्तान के लिये जासूसी करते पकड़े गए हैं और यही लोग आईएसआई से पैसा भी लेते हैं. पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आईएसआई से पैसे ले रहे हैं. इस पर थोड़ा ध्यान दीजिए. पाकिस्तान के आईएसआई के लिए जासूसी का काम मुसलमान कम रहे हैं जबकि गैर मुसलमान ज्यादा कर रहे हैं.

वहीं इस बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह का बयान बिलकुल महत्वपूर्ण नहीं है और वो खबरों में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं. वो खुद और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं और पाकिस्तान अपने स्टेटमेंट में उनके बयानों का उल्लेख करता है. राहुल गांधी ऐसी चीजें करते हैं जिनसे पाकिस्तान को फायदा पहुंचता है. संघ और बीजेपी के राष्ट्रवाद को साबित करने के लिए कुछ कहने की जरूरत नहीं है.

 

अब इस मामले पर बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है और दिग्विजय सिंह के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एबीपी न्यूज से कहा कि दिग्विजय सिंह पहले भी ऐसे बयान देते आए हैं जिनसे पाकिस्तान को फायदा पहुंचता है. वो पहले भी भगवा आतंकवाद की बात कहकर निशाने पर आ चुके हैं और इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ा था.

 

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अपने बयानों के चलते पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं. हाल ही में 11 अगस्त को उन्होंने कहा था कि कश्मीर समस्या का जल्दी हल कराइए, नहीं तो कश्मीर हमारे हाथ से निकल जाएगा. उन्होंने ये भी कहा था कि अगर धारा 370 हटी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि कश्मीर जल रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाथ आग में झुलसा लिए हैं. कश्मीर को बचाना हमारी प्राथमिकता है.

 

di

Leave A Reply

Your email address will not be published.