मीडिया / ड‍िज‍िटल न्‍यूज पब्‍ल‍िशर्स एसोस‍िएशन ने केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर से मुलाकात की, फेक न्यूज की समस्या पर चर्चा हुई

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी कहा- फेक न्‍यूज एक गंभीर मुद्दा है मंत्री जावड़ेकर ने डीएनपीए सदस्‍यों की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना की

नई दिल्ली. देश के प्रमुख ड‍िज‍िटल न्‍यूज पब्‍ल‍िशर्स के प्रतिनिधियों ने सोमवार को ड‍िज‍िटल न्‍यूज पब्‍ल‍िशर्स एसोस‍िएशन (डीएनपीए) के बैनर तले केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने डीएनपीए के गठन के बाद से संगठन की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी मंत्री को दी। प्रतिनिधिमंडल ने फेक न्‍यूज की चुनौती और समाज पर पड़ने वाले इसके असर पर भी चर्चा की। मंत्री जावड़ेकर ने भी इस बात से सहमति जताई कि फेक न्‍यूज एक गंभीर मुद्दा है। उन्‍होंने डीएनपीए सदस्‍यों की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना की।

बैठक में डीएनपीए के चेयरमैन और दैनिक भास्कर समूह के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर पवन अग्रवाल ने बताया कि कैसे पारंपर‍िक मीडिया संस्‍थानों की ड‍िज‍िटल इकाइयां संपादकीय गुणवत्‍ता के उच्‍च मानक स्‍थाप‍ित कर रही हैं और तमाम भाषाओं में विश्वसनीय और सटीक खबरें देकर देश-विदेश में लगातार बढ़ रही डिजिटल आबादी की सेवा कर रही हैं।

डिजिटल इंडस्ट्री की संभावनाओं पर भी चर्चा
डीएनपीए के प्रतिनिधिमंडल ने इस पर भी चर्चा की कि कैसे सरकार के साथ सहयोग कर भविष्य में मजबूत होती डिजिटल इंडस्‍ट्री की संभावनाओं से लाभ उठाया जाए और आम लोगों तक सूचना पहुंचाई जाए। बैठक में समाचार संस्‍थानों के लिए उचित माहौल बनने और लोकतांत्रिक समाज में स्‍वतंत्र मीडिया के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने की बेहतर से बेहतर स्थिति बनाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। सूचना और प्रसारण मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि उन्‍हें यकीन है कि ज‍िम्‍मेदार मीडिया संगठनों की ओर से ऐसी पहल के जरिए पूरे देश में आम लोगों तक विश्वसनीय तरीके से समाचार और सूचनाएं पहुंचाने की दिशा में काफी प्रगति होगी।

डीएनपीए देश के अग्रणी मीडिया संस्‍थानों की डिजिटल ईकाइयों का संगठन है। इसमें प्रिंट और टीवी, दोनों का प्रतिनिधित्व है। डीएनपीए के संस्‍थापक सदस्‍यों में दैनिक भास्‍कर, इंडिया टुडे, एनडीटीवी, हिंदुस्तान टाइम्‍स, द इंडियन एक्‍सप्रेस, द टाइम्‍स ऑफ इंडिया, अमर उजाला, जागरण न्‍यू मीडिया, इनाडू और मलयालम मनोरमा शामिल हैं। स्‍वतंत्र, जिम्मेदार और विश्वसनीय के विचार का समर्थन करने वाली कोई भी पब्‍ल‍िशर संस्‍था डीएनपीए की सदस्‍यता ले सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.