Dhinchak Pooja का नया गाना Naach ke Pagal सुनकर रोने लगे लोग, बोले- ‘देखो मत सहा नहीं जाएगा’, Watch Video

गाने में एक बार फिर पूजा रैप और डांस करती नजर आ रही हैं। वो कभी पूल किनारे रैप कर रही हैं तो कभी लड़कियों के साथ डांस कर रही हैं। एक शो में पूजा ने बताया था कि वो अपने गाने के बोल खुद लिखती हैं ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस गाने के बोल भी पूजा ने ही लिखे होंगे। 

0 900,765

नई दिल्ली। ‘दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर’ और ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ गाने से इंटरनेट सेंसेशन बनीं ढिंचैक पूजा का नया गाना ‘नाच के पागल’ रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। आलम ये है कि अब तक 24 लाख से ज्यादा लोग इस गाने को देख चुके हैं।

गाने में एक बार फिर पूजा रैप और डांस करती नजर आ रही हैं। वो कभी पूल किनारे रैप कर रही हैं तो कभी लड़कियों के साथ डांस कर रही हैं। एक शो में पूजा ने बताया था कि वो अपने गाने के बोल खुद लिखती हैं ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस गाने के बोल भी पूजा ने ही लिखे होंगे।

 

……देखें  वीडियो।

पूजा के इस गाने को लोकर सोशल मीडिया पर भी काफी मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं। क्योंकि यूट्यूब पर पूजा ने कमेंट बॉक्स का विकल्प बंद कर रखा है इसलिए लोग #Dhinchakpooja के जरिए गाने को लेकर अपनी राय रख रहे हैं।

 

आपको बता दें कि इससे पहले ढिंचैक पूजा के ‘दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर’ और ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ गाने सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो चुके हैं। इन गानों ने पूजा को इतना फेमस कर दिया था कि उन्हें सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 11’ में बुलाया गया था। पूजा कुछ दिन घर में रही भी थीं। हालांकि घर के अंदर वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं और जल्द ही बाहर हो गईं थीं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.