पुरी में आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, राजनीति के धुर विरोधी मोदी-ममता ने एक सुर में कहा ‘जय जगन्नाथ’

जगन्नाथ रथयात्रा में मंदिर के तीनों मुख्य देवता, भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा अलग अलग तीन भव्य और सुसज्जित रथों पर विराजमान होकर यात्रा पर निकलते हैं.

0 880,029

नई दिल्ली/कोलकाता: यूं तो धर्म ज्यादातर मामलों में बहुत निजी विषय होता है, लेकिन भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में धर्म और धर्म के प्रतीकों का बड़ा दखल राजनीति में भी होता है. कई बार ऐसे हालात बनते हैं कि विविधताओं से भरे देश में क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग अस्मिताएं आपस में टकरा जाती है, लेकिन जगन्नाथ रथयात्रा के मौके पर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. राजनीति के धुर विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने एक सुर में ‘जय जगन्नाथ’ का नारा बुलंद किया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा है, ‘’रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएं. हम भगवान जगन्नाथ से सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं.’’

वहीं, सीएम ममता बनर्जी ने लिखा है, ‘’रथयात्रा के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई. जय जगन्नाथ.’’

अमित शाह ने अहमदाबाद में की मंगल आरती

बता दें कि अहमदाबाद की 142वीं जगन्नाथ रथयात्रा भी आज से शुरू हो गई है. आज सुबह केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में मंगल आरती की. बता दें कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा हर साल उड़ीसा राज्य के पुरी शहर में पारंपरिक रीति रिवाज के साथ बड़े ही धूमधाम से आयोजित की जाती है. आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को होने वाली विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा में भाग लेने के लिए देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु उड़ीसा के पुरी पहुंचते हैं. रथयात्रा में मंदिर के तीनों मुख्य देवता, भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा अलग अलग तीन भव्य और सुसज्जित रथों पर विराजमान होकर यात्रा पर निकलते हैं.

पुरी में आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, देखें कैसे उमड़ रही है भक्‍तों की भीड़

विश्वप्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू होने जा रही है। चूंकि पुरी में रथ यात्रा एक बड़े त्‍यौहार के रूप में मनाया जाता है इसलिए यहां जश्‍न का नजारा विशाल और अद्भुत होता है। जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ के साथ उनके भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा के रथयात्रा उत्सव का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष यह प्रसिद्ध रथयात्रा आषाढ़ मास के शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि को निकाली जाती है।

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा ना सिर्फ ओडिसा के पुरी में बल्‍कि अहमदाबाद एवं देश के अन्‍य शहरों में भी धूमधाम से निकाली जाएगी। पुरी में यात्रा से जुड़ी तैयारियां जोरों पर हैं और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस रथ यात्रा में हिस्‍सा लेने के लिये देश विदेश से हजारों श्रद्धालु पुरी आते हैं, जिन्‍हें रथ को खींचने का अवसर दिया जाता है। आज भगवान जगन्नाथ को रथ पर सवार कर प्रसिद्ध गुंडिचा माता मंदिर ले जाया जाएगा। चूंकि गुंडिचा मंदिर में भगवान जगन्नाथ आराम करते हैं इसलिए रथ यात्रा निकालने से एक दिन पहले गुंडिचा माता मंदिर की अच्छे से सफाई की गई, जिसे गुंडिचा मार्जन के नाम से जाना जाता है। यह आयोजन शुक्ल पक्ष के 11वें दिन भगवान के घर लौटने तक चलता रहता है। इस यात्रा के लिये विशेष रथ भी तैयार किए गए हैं। रथ का निर्माण बसंत पंचमी से ही शुरू कर दिया गया था। यहां देखें जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए पुरी में कैसे जुटी है भक्तों की भींड़…

Leave A Reply

Your email address will not be published.