बठिंडा में डेरा बाबा नागा दास संध्यापुरी में भयानक हादसा में डेरा प्रमुख बाबा श्री दास की मौत

-डेरा प्रमुख के आवास में हीटर के कारण लगी आग से हुआ हादसा

बठिंडा, 2 जनवरी : बठिंडा में देर रात  गांव के मशहूर डेरा बाबा नागा दास संध्यापुरी में भयानक हादसा हो गया, जिसमें डेरा प्रमुख बाबा श्री दास की दर्दनाक मौत हो गई। डेरे में हुई इस घटना  का पता चलते ही बड़ी गिनती में गांव वासी डेरे में पहुंचे ।

मृतक बाबा श्रीदास का मृतक फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक हर साल की तरह इस बार भी कल डेरा बाबा नागा दास संध्यापुरी में बाबा नागा दास की बरसी मनाई गई और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद डेरे का संचालन करने वाले बाबा श्री दास रात में अपनी झुग्गी में आराम करने चले गए।

इसी बीच देर रात ठंड अधिक होने के कारण उनके शिष्य द्वारा ने झुग्गी में हीटर लगााया गया था। बताया जा रहा है कि झुग्गी में आग हीटर की वजह से लगी। आग लगने की घटना की जानकारी होते ही जब शिष्यों ने झुग्गी का दरवाजा खोला तो आग और तेज हो गई। शिष्यों ने इस घटना की जानकारी गांव वालों को दी, लेकिन बाबा श्री दास की आग में जलने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि बाबा श्री दास कई वर्षों से डेरा बाबा नागा दास संध्यापुरी में लगातार सेवा कर रहे थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु डेरे में पहुंच गए , जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर देखी जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि बाबा श्रीदास कई वर्षों से डेरा बाबा नागा दास संध्यापुरी में लगातार सेवा कर रहे थे। इस घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिविर में पहुंच गए। आग लगने से बाबा श्रीदास की मौत के बाद गांव में शोक की लहर देखी जा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.