बुल्डोजर से तोड़ा जा रहा है चंद्रबाबू नायडू का आलीशान बंगला, अंदर मौजूद हैं TDP चीफ

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू का सरकारी आवास 'प्रजा वेदिका' तोड़ा जा रहा है. विदेश यात्रा से लौटने के बाद चंद्रबाबू नायडू 'प्रजा वेदिका' पहुंच गए हैं.

0 876,659

अमरावती. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू का सरकारी आवास ‘प्रजा वेदिका’ तोड़ा जा रहा है. विदेश यात्रा से लौटने के बाद चंद्रबाबू नायडू ‘प्रजा वेदिका’ पहुंच गए हैं. मौके पर टीडीपी के सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. विरोध के बीच एक जेसीबी, 6 ट्रक और 30 मजदूर बिल्डिंग को तोड़ रहे हैं.

बता दें, मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने ‘प्रजा वेदिका’ को तोड़ने का आदेश दिया था, जिस पर प्रशासन ने मंगलवार देर रात से कार्रवाई शुरू कर दी है. आज यानी बुधवार को भी बिल्डिंग तोड़ने का काम किया जा रहा है. इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने ‘प्रजा वेदिका’ को विपक्ष के नेता का सरकारी आवास घोषित करने की मांग की थी, लेकिन सीएम जगन मोहन रेड्डी ने मांग को ठुकरा दिया था.

मुख्यमंत्री आवास के रूप में बना था प्रजा वेदिका

प्रजा वेदिका का निर्माण सरकार ने आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एपीसीआरडीए) के जरिए तत्कालीन मुख्यमंत्री आवास के रूप में किया था. पांच करोड़ रुपए में बने इस आवास का इस्तेमाल नायडू आधिकारिक कार्यों के साथ ही पार्टी की बैठकों के लिए करते थे.

विपक्ष का आरोप, फेंका गया नायडू का सामान

सीएम जगन मोहन रेड्डी के बिल्डिंग तोड़ने के आदेश के बाद विपक्ष ने कई आरोप लगाए. टीडीपी नेता और विधान परिषद के सदस्य अशोक बाबू ने कहा था कि सरकारी कर्मचारियों ने नायडू के निजी सामानों को बाहर फेंक दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि परिसर को कब्जे में लेने के सरकार के निर्णय के बारे में पार्टी को बताया तक नहीं गया.

चंद्रबाबू नायडू के साथ जगन जैसा बर्ताव

प्रजा वेदिका को तोड़ने के आदेश पर आंध्र प्रदेश के नगरपालिका मंत्री बोत्सा सत्यनारायण ने तंज कसते हुए कहा था कि नायडू के साथ उसी तरह का बर्ताव किया जाएगा, जिस तरह का बर्ताव जगन मोहन रेड्डी के साथ किया गया था, जब वह नेता प्रतिपक्ष थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.