आयुष्मान भारत योजना में धोखाधड़ी करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग रखी चिकित्सा शिक्षा शुल्क से संबंधित मामलों का हाईकोर्ट में फास्ट ट्रैक गठित कर निपटारा करने की हो व्यवस्था- डा.वितुल गुप्ता

0 999,103

बठिंडा, 25 मार्च (जोशी). स्वास्थ्य एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रो. डॉ. वितुल कुमार गुप्ता ने सेहत मंत्री विजय सिंगला और मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर आयुष्मान भारत योजना में धोखाधड़ी करने वालों पर आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए पत्र भेजा है। आयुष्मान भारत में बठिंडा के आदेश मेडिकल कॉलेज बठिंडा के अलावा कई अस्पतालों ने गलत दस्तावेजों के आधार पर सरकार से क्लेम लिया। उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्यवाहीके लिए पंजाब राज्य स्वास्थ्य एजेंसी की एंटी फ्रॉड यूनिट की तरफ से आदेश जारी कर 22 अगस्त 2020 को आरोपी पाया गया था लेकिन गत कांग्रेस सरकार ने मामले में किसी तरह की कारर्वाई नहीं की। डॉ. वितुल गुप्ता ने कहा कि उनकी शिकायत पर पंजाब राज्य स्वास्थ्य एजेंसी की एंटी फ्रॉड यूनिट ने आदेश मेडिकल कॉलेज बठिंडा को आयुष्मान भारत और पंजाब राज्य की सरबत सेहत बीमा योजना (एसएसबीवाई) के फर्जी क्लेम हासिल करने का आरोपी पाया गया था। वही 22 अगस्त 2020 को केवल आदेश मेडिकल कॉलेज बठिंडा को डी-पैनल किया गया और आदेश मेडिकल कॉलेज के खिलाफ सार्वजनिक धन की धोखाधड़ी के लिए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को अभ्यावेदन भेजने के बावजूद, कांग्रेस सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। यही नहीं हाल ही में आदेश मेडिकल कॉलेज को फिर से आयुष्मान पैनल में शामिल किया गया है। डॉ. वितुल ने पंजाब सरकार और मुख्य रूप से आदेश मेडिकल कॉलेज, बठिंडा से जुड़े निजी मेडिकल कॉलेज शुल्क निर्धारण से संबंधित मामलों को फास्ट ट्रैक करने के लिए भी मांग रखी है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध ने हमारी चिकित्सा शिक्षा प्रणाली की दयनीय स्थिति को उजागर किया है और हजारों छात्र विदेशों में पढ़ने के लिए मजबूर हैं।  पंजाब में निजी मेडिकल कॉलेज की फीस बहुत अधिक है। डॉ. वितुल ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि कृपया हजारों मेडिकल छात्रों के हित में माननीय पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के साथ भगवंत मान वायदे को पूरा करने के लिए इस मुद्दे को फास्ट ट्रैक आधार पर उठाएं। आप सरकार का भ्रष्टाचार पर ‘जीरो टॉलरेंस’  नीति है, इसलिए आप सरकार का ध्यान जनता के धन का गबन और गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कानूनी कारर्वाई की मांग की है।

फोटो सहित-बीटीडी-9-डा. वितुल कुमार गुप्ता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.