सट्टेबाजों के ठिकानों पर रेड से मची भगदड़ तो लोगों ने फैला दी दिल्ली में हिंसा की अफवाह
दिल्ली पुलिस ने जो कुछ बताया वो हैरान करने वाला था. दरअसल पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में पुलिस सट्टेबाजों के ठिकानों पर रेड करने पहुंची थी, इस वजह से वहां मौजूद लोग भागे.
-
शाम सात बजे तक सब कुछ ठीक था
-
अचानक लोगों के बीच फैली अफवाह
-
आर्म्स एक्ट के तहत 41 केस दर्ज
-
हिंसा में 903 लोगों की धरपकड़
दिल्ली हिंसा के बाद से पुलिस लगातार लोगों को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था का आश्वासन दे रही है. हालांकि रविवार शाम की एक घटना से लगता है कि उनका आश्वासन लोगों के अंदर बैठे डर को अभी तक भगा भी नहीं पाया है. लोग अब भी सशंकित हैं, डरे हुए हैं. रविवार शाम सात बजे के आसपास दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा की अफवाह फैल गई. एहतियातन फौरन दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने सात मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए. लोगों के बीच तेजी से खबर फैली कि राजौरी गार्जन, ख्याला समेत कई इलाकों में हिंसा हो रही है. कई लोगों ने गोलियां चलने की भी बात कही, जिसके बाद अचानक ही लोग फिर से दहशत में आ गए.
आजतक से दिल्ली पुलिस ने जो बताया वो हैरान करने वाला था. हमें जानकारी मिली कि पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में पुलिस सट्टेबाजों के ठिकानों पर रेड करने पहुंची थी. इस वजह से वहां मौजूद लोग भागे. लोगों ने जैसे ही उन्हें भागते देखा, लगा कि फिर से हिंसा फैल गई. उसके बाद आसपास के इलाके में भी अफवाह फैल गई.
फैलती गई अफवाह
उसके बाद वेस्ट दिल्ली के रघुवीर नगर, ख्याला उत्तम नगर, तिलक नगर में दुकानें बंद हो गई. मॉल में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि इस अफरा-तफरी के बीच दिल्ली पुलिस के तमाम अफसर तुरंत सड़क पर उतर आए. उन्होंने लोगों को समझाया-बुझाया. इस बीच एहतियातन तिलक नगर समेत सात मेट्रो स्टेशन- नांगलोई, सूरजमल स्टेडियम, बदरपुर, तुगलकाबाद, उत्तम नगर पश्चिम और नवादा बंद किए गए, जिसे फिर कुछ देर बाद खोल दिया गया.
दिल्ली पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती की कही बात
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्होंने अफवाह फैलाने वाले कई लोगों को हिरासत में लिया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एमएस रंधावा ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘हमें पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, मदनपुर खादर, राजौरी गार्डन, हरी नगर और ख्याला से कुछ डराने वाली खबर मिली है. कृपया कर इन बातों पर भरोसा ना करें. पुलिस सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.’
फरीदाबाद पुलिस ने शांति की अपील की
वहीं फरीदाबाद पुलिस ने भी जारी किया. उन्होंने बताया, ‘पुलिस कमिश्नर केके राव खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं. जो कुछ भी कहा जा रहा है वो सिर्फ अफवाह है. सभी लोगों से अपील है कि वो ना तो इन बातों पर यकीन करें और ना ही इस तरह की अफवाह को आगे बढ़ाएं. जो लोग भी अफवाह फैलाते पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’
दिल्ली पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों को हिरासत में लिया, जांच जारी
देश को झकझोर देने वाली दिल्ली हिंसा में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हिंसा पर अब काबू पाया जा चुका है. हालांकि 4 की शांति के बाद रविवार शाम को दिल्ली में तनाव की खबरें सामने जरूर आईं लेकिन दिल्ली पुलिस ने इन खबरों को अफवाह करार दिया और शांति बनाए रखने की अपील की.
दिल्ली हिंसा में अब तक 250 से ज्यादा FIR दर्ज की जा चुकी है. आर्म्स एक्ट के तहत 40 से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. अब तक हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या भी 900 के पार पहुंच चुकी है.
पुलिस ने सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट को लेकर भी शिकंजा कसा है. इस मामले से जुड़े 13 केस दर्ज हो चुके हैं. दिल्ली में हिंसा से जुड़े 12 मामलो में SIT ने साइबर सेल से मदद मांगी है. उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी के खराब क्वालिटी वाले विजुअल्स सौंपे गए हैं.
दिल्ली हिंसा में फरार चल रहे पार्षद ताहिर हुसैन की तलाश में दिल्ली पुलिस जुट गई है. पुलिस ताहिर हुसैन के पुश्तैनी घर अमरोहा भी पहुंची है. आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर आईबी कर्मी अंकित शर्मा की हत्या के गंभीर आरोप हैं. परिजनों के मुताबिक, ताहिर हुसैन के इशारे पर अंकित की हत्या की गई. दिल्ली के खजूरी खास इलाके में ताहिर हुसैन के घर के बाहर पुलिस तैनात है.
LIVE UPDATES:
10.30 बजे: दिल्ली पुलिस का कहना है कि अफवाह फैलाने को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. जांच जारी है.
8.50 बजे: अफवाहों को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा है, ‘ऐसा देखने में आया है कि कुछ अराजक तत्व ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं जिससे शांति व्यवस्था में बाधा आए. लोगों को आगाह किया जाता है कि ना तो इन अफवाहों को फैलाएं और ना इन पर भरोसा करें. पूरी दिल्ली में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है और स्थिति शांत है. अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है. दिल्ली के नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएं और शांति बनाए रखने में मदद करें.’
8.45 बजे: डीएमआरसी ने कहा है कि बंद किए गए मेट्रो स्टेशन के गेट आवाजाही के लिए खोल दिए गए हैं.
8.35 बजे: सुरक्षा कारणों की वजह से दिल्ली में 7 मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है.
8.30 बजे: डीसीपी पश्चिमी दिल्ली का कहना है कि दिल्ली में पूरी तरह से शांति बनी हुई है. तनाव की खबर अफवाह है. लोग अफवाहों से बचें.
7.00 बजे: दिल्ली हिंसा में दिल्ली पुलिस ने अब तक 254 एफआईआर दर्ज की है. 41 केस आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं. वहीं 903 लोगों की धरपकड़ की गई है. इनमें से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है तो कुछ को गिरफ्तार किया गया है. वहीं हिंसाग्रस्त इलाकों में शांति बनी हुई है. चार दिनों से पीसीआर के पास हिंसा से जुड़ी कोई कॉल नहीं आई है.
5.40 बजे: दिल्ली हिंसा को लेकर शरद पवार ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में दिल्ली जल रही थी. हमारे देश में सत्ता में रहने वाली पार्टी को दिल्ली चुनाव जीतने का कोई मौका नहीं मिला. बाद में दिल्ली में दंगे जैसी घटनाएं हुईं. जब सत्ता के लोग जाति और धर्म के नाम पर विभाजित करने की बात करते हैं तो इसका असर दिखाई देगा. स्कूलों पर हमला किया गया. शिक्षण संस्थानों पर हमला किया गया. यह सब सत्ता में बैठे लोगों के कारण हुआ है.’
3.55 बजे: दिल्ली में गोकुलपुरी इलाके के नाले से आज दूसरी लाश मिली है. वहीं पुलिस इस जांच में जुटी है कि इस लाश का दिल्ली हिंसा से कोई संबंध है या नहीं.
2.44 बजे: अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, हम हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. व्यक्तिगत तौर पर मैं खुद सुनिश्चित कर रहा हूं कि हर व्यक्ति तक मदद पहुंचे. हमारी कोशिश है जिंदगी जल्द पटरी पर लौटे. हम चाहते हैं कि लोग अपने घरों को लौटें और उनके पड़ोसी उनका स्वागत करें.
Odisha CM Naveen Patnaik sanctions relief of Rs 10 lakhs from CM Relief Fund to BSF Constable Mohd Anees whose house in North East Delhi's Khajuri Khas area was set on fire during #DelhiViolence. He is working in 9th Battalion of BSF deployed in Naxal affected Malkangiri, Odisha. pic.twitter.com/hB0vtPaUXx
— ANI (@ANI) March 1, 2020
2.30 बजे: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की टीम ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ऑफिस का दौरा किया. दिल्ली हिंसा के दौरान अलग-अलग घटनाओं पर एनएचआरसी ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. एनएचआरसी की टीम हिंसा प्रभावित इलाकों का भी दौरा करेगी.
2.26 बजे: दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने रविवार को डीसीपी अमित शर्मा से अस्पताल में मुलाकात की. अमित शर्मा चांदबाग इलाके में हिंसा के दौरान पत्थरबाजी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
दोपहर 1 बजे: भजनपुरा पहुंचे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, हिंसा प्रभावित इलाकों में करेंगे दौरा, पीड़ितों से करेंगे बात.
12.30 बजे: बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस की मदद में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 10 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया. अनीस 9वीं बटालियन में तैनात हैं. दिल्ली हिंसा में उनका घर जला दिया गया था. ओडिशा में तैनाती से पहले वे बंगाल में भी सेवा दे चुके हैं. अनीस का घर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पड़ता है. अनीस फिलहाल ओडिशा के मल्कानगिरि में नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात हैं.
11.00 बजे: दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में रविवार सुबह-सुबह एक नाले से शव बरामद हुआ. अभी जांच की जा रही है कि क्या दंगों के दौरान इस शख्स की हत्या की गई है या फिर इसकी मौत दूसरे हालातों में हुई है.
सुबह 10.40 बजे: हिंसा के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. अब तक 167 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. आर्म्स एक्ट के तहत 36 मामले दर्ज हुए हैं. अब तक 885 लोगों को हिरासत/गिरफ्तार किया गया है.
सुबह 10.00 बजे: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शिव विहार इलाके में हालात सामान्य हो चले हैं. हालांकि एहतियात बरतते हुए सुरक्षा बलों की निगरानी चुस्त-दुरुस्त है.
सुबह 9.10 बजे: जाफराबाद में हालात सामान्य हो चले हैं. हालांकि सुरक्षा बल पूरे इलाके में जमे हुए हैं और चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं.
सुबह 8.10 बजे: हिंसाग्रस्त नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर और सीलमपुर में रविवार सुबह सड़कों पर आम लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली.
सुबह 8.05 बजे: किसी भी तरह की हिंसा अब न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फ़ोर्स के जवान रात भर हिंसाग्रस्त इलाकों में गश्त कर शांति व्यवस्था बनाए हुए हैं. रात भर फ़ोर्स मौजपुर, करावल नगर, भजनपुरा, सीलमपुर, जाफराबाद जैसे इलाको में सड़कों पर गश्त कर रही है. बीती रात 3 बजे मौजपुर इलाके में पैरामिलिट्री फ़ोर्स काफी तादाद में तैनात रही. फ़ोर्स हर गली में जाकर लोगों पर नज़र रख रही है. अभी तक हिंसा में 1000 से ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और मौजपुर में अब पूरी तरह शांति है.
बता दें, ताहिर हुसैन के घर की छत से पथराव और पेट्रोल बम फेंकने का वीडियो वायरल हुआ था. दूसरी ओर, हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसी के साथ मौजपुर में 26 तारीख को एक गली में घुसे उपद्रवियों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं. 26 फरवरी को मौजपुर में कर्फ्यू के बीच उपद्रवियों के हाथ में हथियार दिखे हैं. इस इलाके में 25 फरवरी को ही कर्फ्यू लगाया जा चुका है.