दिल्ली हिंसा-AAP पार्षद ताहिर हुसैन के घर की छत पर पेट्रोल बम, पत्थर, गुलेल-एसिड मिले, हमले का विडियों भी वायरल
ताहिर हुसैन का कहना है कि अंकित की मौत से दुखी हूं. अंकित के परिवार के साथ हूं. दंगाई किसी के नहीं होते. मुझे नहीं पता मेरे घर की छत से कौन पेट्रोल बम और पत्थर फेंक रहा था.
दिल्ली की हिंसा में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनमें इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा भी शामिल थे. अंकित शर्मा के परिवार वालों ने अपने बेटे की मौत के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद हाजी ताहिर हुसैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हिंसा के बीच गुरुवार को आजतक ताहिर हुसैन के घर पर पहुंचा और वहां छत पर जो देखने को मिला वह हैरान करने वाला है.
दरअसल, दिल्ली के खजूरी इलाके में स्थित आप पार्षद ताहिर हुसैन के छत पर पत्थर, गुलेल और पेट्रोल बम भी देखने को मिले हैं. यह सब तब वहां मिला जब यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि यहां से भी पत्थरबाजी हुई है.
मीडिया आजतक की टीम को ताहिर हुसैन की छत पर यह सब मिला है. पत्थरों और पेट्रोल बम से भरी टोकरियां इधर-उधर बिखरी पड़ी मिली हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ उपद्रवी एक मकान की छत से पत्थर और पेट्रोल बम नीचे बरसा रहे हैं.
Photographs that scream planned conspiracy of violence and riots in Delhi. These photos are from the roof top of #AAP leader Tahir Hussain's house. Petrol bombs made inside cold drink bottles, stones and bricks kept in stock for the most barbaric violence. You call this a Pogrom? https://t.co/eaLVVwbx2A
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 27, 2020
Local residents in North East Delhi's riot hit area of Chandbagh have blamed #AAP leader Tahir Hussain for violence. Video of his house where an organised mob from the roof is throwing stones, bricks and petrol bombs. Delhi Police still can't make up their mind on arresting him. pic.twitter.com/pAX4HR482B
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 26, 2020
बताया जाता है कि जिस मकान की छत से हमला हो रहा है. वो मकान मुस्तफाबाद विधानसभा में नेहरू विहार वार्ड से आप के पार्षद हाजी ताहिर हुसैन का है. हालांकि आजतक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.हिंसा के इस वीडियो को लेकर आजतक ने जब ताहिर हुसैन से बात की तो उन्होंने माना कि ये मकान उन्हीं का है, लेकिन उन्होंने कहा कि जिस वक्त ये हमला हुआ वो घर पर नहीं थे, वहां से जा चुके थे.
ताहिर हुसैन का कहना है कि अंकित की मौत से दुखी हूं. अंकित के परिवार के साथ हूं. दंगाई किसी के नहीं होते. मुझे नहीं पता मेरे घर की छत से कौन पेट्रोल बम और पत्थर फेंक रहा था. आरोप है कि ताहिर हुसैन ने वीडियो जारी कर अफवाह फैलाई थी कि उनके घर पर अटैक हुआ है, जबकि वीडियो के मुताबिक हमला उनकी छत से ही हो रहा है. अब इस वीडियो के तार इसी इलाके में रहने वाले आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत से जुड़ रहे हैं.
अंकित शर्मा के परिवार ने ताहिर हुसैन को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. परिवार के मुताबिक, अचानक बाहर से पड़ोस में रहने वाले एक परिवार की मदद के लिए गुहार सुनाई दी. गुहार सुनकर अंकित मदद के लिए बाहर आए. अंकित की मां ने उन्हें रोका भी नहीं, लेकिन उन्होंने मां की नहीं सुनी. अंकित उस वक्त जो घर से निकला, फिर वापस नहीं लौटा, लौटी तो अंकित की लाश, वो भी पास के नाले से बरामद हुई.
आस-पड़ोस में रहने वाले लोग भी ताहिर हुसैन पर ही हिंसा फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. आजतक ने ताहिर हुसैन से बातचीत में जब अंकित शर्मा को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने सभी आरोपों से पल्ला झाड़ लिया. बता दें कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर हुई हिंसा में अबतक 34 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि बुधवार के बाद से दिल्ली में हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है.
अंकित के घर वालों ने बयां की दास्तां:
पुलिस ने बुधवार को आईबी कर्मी का शव बरामद हिंसाग्रस्त क्षेत्र चांदबाग से बरामद किया. अंकित शर्मा मुज़फ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र के इटावा गांव के रहने वाले थे. अंकित शर्मा दिल्ली आईबी में कार्यरत थे. अंकित मंगलवार शाम से लापता थे, उनके पिता रविंदर शर्मा भी आईबी में कार्यरत हैं. अंकित के परिवार में मातम का माहौल है. बेटे के जाने की खबर सुनकर बेहद दुखी मां ने आजतक से खास बीतचीत में कहा कि उन्होंने अंकित को घर में ही रुकने के लिए कहा था.
OMG. Prima facie this seems like a state sponsored pogrom by AAP govt.
I hope it is not true. pic.twitter.com/HuwvzG22YC
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 27, 2020
अंकित के घर वालों ने आप पार्षद ताहिर हुसैन पर आरोप लगाया है. अंकित की मां का कहना है कि उपद्रवियों ने उनके बेटे को मार डाला. परिवार के मुताबिक, अचानक बाहर से पड़ोस में रहने वाले एक परिवार की मदद के लिए गुहार सुनाई दी. गुहार सुनकर अंकित मदद के लिए बाहर आए. अंकित की मां ने उन्हें रोका भी नहीं, लेकिन उन्होंने मां की नहीं सुनी. अंकित उस वक्त जो घर से निकला, फिर वापस नहीं लौटा, लौटी तो अंकित की लाश, वो भी पास के नाले से बरामद हुई.
वही संजय सिंह ने कहा कि दंगे करवाने व भड़काने में किसी का भी हाथ हो, कानून की नजर में सभी दोषी है व उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कारर्वाई होनी चाहिए।
Sanjay Singh, AAP on allegations that AAP Councillor Tahir Hussain was involved in killing of Intelligence Bureau Officer Ankit Sharma: From the very first day, AAP has been saying that any person, be it from any party or religion,action must be taken against them if guilty.(1/2) pic.twitter.com/vpEtQux92I
— ANI (@ANI) February 27, 2020
आसपास के घर जले, हुसैन का घर सलामत
ताहिर का घर पांच मंजिला है। आसपास के ज्यादातर घरों पर जलने के निशान मौजूद हैं। लेकिन, हुसैन का घर सही सलामत है। उसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें वो हाथ में डंडा लिए कई लोगों के साथ घर की छत पर नजर आता है। कई टीवी चैनलों ने ताहिर के मकान की छत पर मौजूद पत्थरों के ढेर, एसिड-पेट्रोल बम की बोतलें और गुलेल दिखाई हैं। यहां पुलिस भी मौजूद थी।
लोग घर में घुसे और हाथ-पैर पकड़ उठा ले गए अंकित को
अंकित शर्मा की हत्या के मामले को लेकर इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि आठ दस लोग उसके हाथ-पैर पकड़ उठा ले गए थे। उसे एक इमारत के अंदर ले जाया गया था। वहीं पर उसकी हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंका गया। उस वक्त अंकित के साथ मौजूद रहने वाले तीन अन्य युवक भी लापता बताए जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, कुछ महिलाओं ने अंकित के शव को नाले में फेंकते हुए भी देखा था। यह बात बुधवार को जब इलाके में फैली, उसके बाद ही नाले को चैक किया गया था। यहां से अंकित का शव बरामद हुआ। अंकित के शरीर पर आए चोट के निशान बर्बरता की कहानी बयान करते हैं।