दिल्ली हिंसा-AAP पार्षद ताहिर हुसैन के घर की छत पर पेट्रोल बम, पत्थर, गुलेल-एसिड मिले, हमले का विडियों भी वायरल

ताहिर हुसैन का कहना है कि अंकित की मौत से दुखी हूं. अंकित के परिवार के साथ हूं. दंगाई किसी के नहीं होते. मुझे नहीं पता मेरे घर की छत से कौन पेट्रोल बम और पत्थर फेंक रहा था.

0 999,018

दिल्ली की हिंसा में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनमें इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा भी शामिल थे. अंकित शर्मा के परिवार वालों ने अपने बेटे की मौत के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद हाजी ताहिर हुसैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हिंसा के बीच गुरुवार को आजतक ताहिर हुसैन के घर पर पहुंचा और वहां छत पर जो देखने को मिला वह हैरान करने वाला है.

AAP पार्षद ताहिर हुसैन के घर की छत पर पत्थर-गुलेल-पेट्रोल बम, देखें Photos

दरअसल, दिल्ली के खजूरी इलाके में स्थित आप पार्षद ताहिर हुसैन के छत पर पत्थर, गुलेल और पेट्रोल बम भी देखने को मिले हैं. यह सब तब वहां मिला जब यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि यहां से भी पत्थरबाजी हुई है.

 

मीडिया आजतक की टीम को ताहिर हुसैन की छत पर यह सब मिला है. पत्थरों और पेट्रोल बम से भरी टोकरियां इधर-उधर बिखरी पड़ी मिली हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ उपद्रवी एक मकान की छत से पत्थर और पेट्रोल बम नीचे बरसा रहे हैं.

बताया जाता है कि जिस मकान की छत से हमला हो रहा है. वो मकान मुस्तफाबाद विधानसभा में नेहरू विहार वार्ड से आप के पार्षद हाजी ताहिर हुसैन का है. हालांकि आजतक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.हिंसा के इस वीडियो को लेकर आजतक ने जब ताहिर हुसैन से बात की तो उन्होंने माना कि ये मकान उन्हीं का है, लेकिन उन्होंने कहा कि जिस वक्त ये हमला हुआ वो घर पर नहीं थे, वहां से जा चुके थे.

AAP पार्षद ताहिर हुसैन के घर की छत पर पत्थर-गुलेल-पेट्रोल बम, देखें Photos

ताहिर हुसैन का कहना है कि अंकित की मौत से दुखी हूं. अंकित के परिवार के साथ हूं. दंगाई किसी के नहीं होते. मुझे नहीं पता मेरे घर की छत से कौन पेट्रोल बम और पत्थर फेंक रहा था. आरोप है कि ताहिर हुसैन ने वीडियो जारी कर अफवाह फैलाई थी कि उनके घर पर अटैक हुआ है, जबकि वीडियो के मुताबिक हमला उनकी छत से ही हो रहा है. अब इस वीडियो के तार इसी इलाके में रहने वाले आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत से जुड़ रहे हैं.

AAP पार्षद ताहिर हुसैन के घर की छत पर पत्थर-गुलेल-पेट्रोल बम, देखें Photos
अंकित शर्मा जो मदद के लिए बाहर निकला लेकिन बाद में उसकी लाश ही मिली।

अंकित शर्मा के परिवार ने ताहिर हुसैन को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. परिवार के मुताबिक, अचानक बाहर से पड़ोस में रहने वाले एक परिवार की मदद के लिए गुहार सुनाई दी. गुहार सुनकर अंकित मदद के लिए बाहर आए. अंकित की मां ने उन्हें रोका भी नहीं, लेकिन उन्होंने मां की नहीं सुनी. अंकित उस वक्त जो घर से निकला, फिर वापस नहीं लौटा, लौटी तो अंकित की लाश, वो भी पास के नाले से बरामद हुई.

आस-पड़ोस में रहने वाले लोग भी ताहिर हुसैन पर ही हिंसा फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. आजतक ने ताहिर हुसैन से बातचीत में जब अंकित शर्मा को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने सभी आरोपों से पल्ला झाड़ लिया. बता दें कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर हुई हिंसा में अबतक 34 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि बुधवार के बाद से दिल्ली में हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है.

अंकित के घर वालों ने बयां की दास्तां: 

पुलिस ने बुधवार को आईबी कर्मी का शव बरामद हिंसाग्रस्त क्षेत्र चांदबाग से बरामद किया. अंकित शर्मा मुज़फ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र के इटावा गांव के रहने वाले थे. अंकित शर्मा दिल्ली आईबी में कार्यरत थे. अंकित मंगलवार शाम से लापता थे, उनके पिता रविंदर शर्मा भी आईबी में कार्यरत हैं. अंकित के परिवार में मातम का माहौल है. बेटे के जाने की खबर सुनकर बेहद दुखी मां ने आजतक से खास बीतचीत में कहा कि उन्होंने अंकित को घर में ही रुकने के लिए कहा था.

अंकित के घर वालों ने आप पार्षद ताहिर हुसैन पर आरोप लगाया है. अंकित की मां का कहना है कि उपद्रवियों ने उनके बेटे को मार डाला. परिवार के मुताबिक, अचानक बाहर से पड़ोस में रहने वाले एक परिवार की मदद के लिए गुहार सुनाई दी. गुहार सुनकर अंकित मदद के लिए बाहर आए. अंकित की मां ने उन्हें रोका भी नहीं, लेकिन उन्होंने मां की नहीं सुनी. अंकित उस वक्त जो घर से निकला, फिर वापस नहीं लौटा, लौटी तो अंकित की लाश, वो भी पास के नाले से बरामद हुई.

वही संजय सिंह ने कहा कि दंगे करवाने व भड़काने में किसी का भी हाथ हो, कानून की नजर में सभी दोषी है व उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कारर्वाई होनी चाहिए।

आसपास के घर जले, हुसैन का घर सलामत
ताहिर का घर पांच मंजिला है। आसपास के ज्यादातर घरों पर जलने के निशान मौजूद हैं। लेकिन, हुसैन का घर सही सलामत है। उसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें वो हाथ में डंडा लिए कई लोगों के साथ घर की छत पर नजर आता है। कई टीवी चैनलों ने ताहिर के मकान की छत पर मौजूद पत्थरों के ढेर, एसिड-पेट्रोल बम की बोतलें और गुलेल दिखाई हैं। यहां पुलिस भी मौजूद थी।

Tahir Hussain Delhi Violence | AAP Leader Tahir Hussain Latest News and Updates After Intelligence Bureau Head Constable Ankit Sharma Lost His Life In Delhi Violence

लोग घर में घुसे और हाथ-पैर पकड़ उठा ले गए अंकित को
अंकित शर्मा की हत्या के मामले को लेकर इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि आठ दस लोग उसके हाथ-पैर पकड़ उठा ले गए थे। उसे एक इमारत के अंदर ले जाया गया था। वहीं पर उसकी हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंका गया। उस वक्त अंकित के साथ मौजूद रहने वाले तीन अन्य युवक भी लापता बताए जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, कुछ महिलाओं ने अंकित के शव को नाले में फेंकते हुए भी देखा था। यह बात बुधवार को जब इलाके में फैली, उसके बाद ही नाले को चैक किया गया था। यहां से अंकित का शव बरामद हुआ। अंकित के शरीर पर आए चोट के निशान बर्बरता की कहानी बयान करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.