Delhi Violence: दिल्ली में फिलहाल शांति, 4 क्षेत्र में कर्फ्यू, हिंसा में अब तक 18 लोगों की मौत,
दिल्ली में बीते तीन दिनों में हुई हिंसा के बाद अब माहौल पूरी तरह से शांत है. मंगलवार रात को जाफराबाद में जारी प्रदर्शन को दिल्ली पुलिस ने खत्म करवाया और इलाका खाली करवाया.
- दिल्ली पुलिस ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन खाली कराया
- CAA के खिलाफ यहां धरने पर बैठी थीं महिलाएं
- बुधवार को जाफराबाद क्षेत्र में पुलिस तैनात
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर पिछले तीन दिनों में बवाल हुआ है. हिंसा के इस दौर के बीच दिल्ली पुलिस ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर चल रहे प्रदर्शन को खत्म करवा दिया. यहां बड़ी संख्या में महिलाएं शाहीन बाग की तर्ज पर नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ धरने पर बैठी थीं. तीन दिनों तक दिल्ली में उपद्रवियों ने जो तांडव मचाया, अब बुधवार की सुबह दिल्ली के इस क्षेत्र में शांति है और पुलिस यहां पर तैनात है.
Delhi: Latest visuals from Maujpur, Seelampur and Gokulpuri. Security personnel deployed in these areas. #NortheastDelhi pic.twitter.com/wPoPwsnDDH
— ANI (@ANI) February 26, 2020
जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के रास्ते में पहले धरना प्रदर्शन के कारण काफी दिक्कतें आ रही थीं और इसी के बाद बवाल की शुरुआत हुई थी. बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने जाफराबाद, मौजपुर में शुरू हुए धरने के बाद ही तीन दिन के अल्टीमेटम वाला विवादित बयान दिया था.
Delhi: Latest visuals from Jafrabad metro station. The protesters left the metro station last night. #NortheastDelhi https://t.co/VA0MyUsiJd pic.twitter.com/YjbRDjsMLY
— ANI (@ANI) February 26, 2020
सीलमपुर-मौजपुर-गोकुलपुरी में भी सुरक्षाबल तैनात
जाफराबाद से इतर दिल्ली के अन्य इलाकों में भी हिंसा हुई. मंगलवार को सीलमपुर, मौजपुर, भजनपुरा और गोकुलपुरी क्षेत्र में उपद्रवियों ने तांडव किया, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया. अब बुधवार सुबह दिल्ली के इन क्षेत्रों में पुलिस, सुरक्षाबल तैनात हैं और चप्पे-चप्पे पर नज़र रख रहे हैं.
Aman Committee meetings with people of the area with appeals to maintain peace and harmony@CPDelhi @LtGovDelhi @DelhiPolice pic.twitter.com/rIGAB09jDx
— DCP South Delhi (@DCPSouthDelhi) February 25, 2020
दिल्ली पुलिस लगातार निकाल रही है मार्च
राजधानी में लगातार बिगड़ते माहौल को देखते हुए मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने मुस्तैदी से मोर्चा संभाल लिया. दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थानीय लोगों से बात करते नज़र आए, इसके अलावा सुरक्षाबलों ने शांतिमार्च भी निकाला. कई क्षेत्रों में पुलिस की ओर से सद्भावना बैठक का भी आयोजन किया गया.
Senior Police Officers of Dwarka District conducted Flag march, as a confidence building measure, to maintain peace in the area. @DelhiPolice@CPDelhi@LtGovDelhi pic.twitter.com/qDeYyDx6pS
— DCP/Dwarka, Delhi (@DCPDwarka) February 25, 2020
दिल्ली में सभी मेट्रो स्टेशन खोले गए
मंगलवार शाम को अचानक बिगड़े माहौल के बीच दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए थे. लेकिन बुधवार सुबह दिल्ली मेट्रो की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि अब कोई भी मेट्रो स्टेशन बंद नहीं है, ऐसे में यात्रियों को परेशानी नहीं होगी.
अब तक 13 की मौत, 4 क्षेत्र में कर्फ्यू
आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों में दिल्ली में CAA विरोधी और CAA समर्थक गुट आमने-सामने आ गए. इस दौरान दिल्ली के कई क्षेत्रों में हिंसक प्रदर्शन हुआ, तोड़फोड़-आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं. दिल्ली में हुई हिंसा में अभी तक 13 लोगों की जान चली गई है. दिल्ली के चार क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है, इनमें जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर और चांदबाग शामिल हैं.