दिल्ली हिंसा पर गृहमंत्री की बैठक खत्म, केजरीवाल बोले- सभी मिलकर प्रयास करेंगे
आज सुबह-सुबह मौजपुर इलाके में पथराव हुआ. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने पथराव के बाद आगजनी भी की.जाफराबाद मेट्रो के आस-पास कई सौ लोग अभी भी मौजूद हैं और महिलाएं भी कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं. हिंसा से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ. डीएमआरसी ने बताया है कि पिंक लाईन की सभी मेट्रो ट्रेन्स सिर्फ वेलकम मेट्रो स्टेशन तक ही जाएंगी. बता दें कि जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जोहरी एनक्लेव और शिवविहार ये सभी मेट्रो स्टेशन वेलकम मेट्रो स्टेशन से आगे पड़ते हैं.
दिल्ली में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही है. बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक मौजूद हैं.दिल्ली के हालात को देखते हुए 13 अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को दिल्ली पुलिस की मदद के लिए तैनात किया गया है. इनमें दो कंपनियां रैपिड एक्शन फोर्स, एक सीआरपीएफ महिला कंपनी शामिल है. दिल्ली के हिंसा वाले इलाकों में अर्द्ध सैनिक बलों की इन कंपनियों की तैनाती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में जारी हिंसा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.