Delhi Violence LIVE: CAA पर दिल्ली में भारी हिंसा, अब तक 5 की मौत, 56 घायलों में से 8 की हालत गंभीर

CAA को लेकर सोमवार को मौजपुर में दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. इस घटना में एक हेड कॉन्स्टेबल के अलावा 4 अन्य नागरिकों की मौत हो गई. घायल में 8 की हालत गंभीर है.

0 1,000,116
  • दिल्ली में CAA को लेकर हिंसक झड़प से तनाव
  • देर रात गोकुलपुरी में टायर बाजार में लगाई आग
  • घायल हेड कॉन्स्टेबल की इलाज के दौरान मौत
  • भजनपुरा में पेट्रोल पंप को आग के हवाले किया

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर सोमवार सुबह से भड़की हिंसा देर रात तक जारी है.  सुबह CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आमने-सामने आ गए. हिंसक झड़प में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दोनों पक्षों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई और कई गाड़ियों में आग लगाने के साथ ही उपद्रवियों ने दुकानों में भी तोड़फोड़ की. देर रात उपद्रवियों ने गोकुलपुरी टायर मार्केट में आग लगा दी.

इस घटना में अब तक एक हेड कॉन्स्टेबल समेत 5 की मौत हो गई. इसके अलावा पुलिसकर्मियों समेत 56 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जीटीबी और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

इस बीच, भजनपुरा इलाके में उपद्रवियों ने पेट्रोल पंप में आग लगा दी. वहीं, गोकुलपुरी में कपूर पेट्रोल पंप पर टायर मार्केट को प्रदर्शनकरियों ने आग के हवाले कर दिया. आग बुझाने  के लिए मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद हैं.

25 फरवरी को बंद रहेंगे उत्तर-पूर्वी जिले के स्कूल
वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली में हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी जिले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएं नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. बोर्ड परीक्षाओं के सम्बंध में मैंने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जी से बात की है कि इस जिले में कल की बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी जाए.”

वही

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के पक्ष और विपक्ष में उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली में जारी हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा बयान दिया है।  गृह मंत्रालय ने आशंका जताई है कि यह हिंसा अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरे को ध्‍यान में रखकर की गई। इसके जरिए सुनियोजित तरीके से ट्रंप के सामने भारत की खराब छवि पेश करने की साजिश रची गई।   गृह मंत्रालय और दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर घटना पर ध्‍यान रखे हुए हैं और जल्‍द ही स्‍थिति नियंत्रण में होगी।  दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर कंट्रोल से स्‍थिति पर नजर रखे हुए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली में हिंसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को ध्‍यान में रखकर सुनियोजित तरीके से रची गई। मैं इसकी निंदा करता हूं। सरकार इस प्रकार की हिंसा को बर्दाश्‍त नहीं करेगी। इसके लिए जो दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गृह मंत्रालय उन पर नजर रखे हुए है। वहां पर अतिरिक्‍त पुलिस बल को तैनात किया गया है। हमारी मुख्‍य प्राथिमकता दिल्‍ली में कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने को लेकर है। गृह मंत्रालय ने उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है जो पुलिसकर्मी की हत्‍या, पत्‍थरबाजी और संपत्‍ति में आग लगाने के लिए दोषी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.