- हिंसा की आग में झुलसी उत्तर पूर्वी दिल्ली
- हिंसा के चलते पूरे इलाके में धारा 144 लागू
- हेड कॉन्स्टेबल समेत अब तक 10 लोगों की मौत
Delhi Violence: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर शुरू हुए बवाल से उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार से जारी हिंसा में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में आज (मंगलवार) भी पत्थरबाजी हुई. दिल्ली हिंसा में अबतक मरने वाले 10 लोगों में हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा में अब तक 150 लोग घायल हैं.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हालात तनावपूर्ण हैं, इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है. मंगलवार सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी के 45 कॉल आए, जिसमें दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जबकि एक दमकल की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया.
पढ़ें लाइव अपडेट:
06:56 बजे: दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 10 लोग जान गंवा चुके हैं. इसमें शहीद हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल का नाम भी शामिल है, जबकि 2 आईपीएस अफसरों समेत 56 पुलिसकर्मी जख्मी हैं. दिल्ली हिंसा में शहीद हेड कांस्टेबल रतन लाल की पत्नी तो गृहमंत्री अमित शाह ने पत्र लिखकर संवेदना जताई है.
06:45 बजे: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन के बाद मंगलवार को गाजियाबाद में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. गाजियाबाद के सभी शराब के ठेकों को आज बंद करने का आदेश जारी किया गया है
Delhi Police PRO MS Randhawa: Sec 144 imposed in the affected areas. Appeal to the people to maintain peace and not to believe in rumors.I appeal to people especially in North East Delhi to not take law in their hands. We are taking the help of drones also.Situation under control https://t.co/BA2XoaEdOW
— ANI (@ANI) February 25, 2020
06:38 बजे: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जताते हुए कहा, हमें नहीं पता ऐसी हिंसक घटनाएं क्यों हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हम भारत के लोग शांति चाहते हैं. ममता बनर्जी ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
Delhi: Police and Rapid Action Force are conducting flag-march in Khajuri Khaas area pic.twitter.com/jErabkAolB
— ANI (@ANI) February 25, 2020
06:28 बजे: दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने कहा कि लोगों ने छतों से भी पथराव किया. हिंसा वाले इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती है. किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं है.उन्होंने बताया कि हिंसा के मामले में 11 FIR दर्ज की गई हैं, वहीं कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.
06:22 बजे: डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 10 लोगों की मौत हुई है. इस हिंसक प्रदर्शन में 56 पुलिसवालों को चोटें लगी हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें.
05:55 बजे: दुर्गापुरी चौक पर बवाल की खबर है, बताया जा रहा है कि कुछ दुकानों में तोड़ फोड़ की गई. पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है.
05:48 बजे: दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने घायल DCP अमित शर्मा से अस्पताल में जाकर मुलाकात की.
05:38 बजे: यमुना विहार इलाके में पत्थरबाजी हुई है, हालांकि इस हिंसा में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Delhi: The latest visuals from violence-hit Bhajanpura area; Section 144 has been imposed in parts of North East Delhi #DelhiViolence pic.twitter.com/nJjptDzUf7
— ANI (@ANI) February 25, 2020
05:33 बजे: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी मैक्स हॉस्पिटल पहुंचकर भजनपुरा, मौजपुर की हिंसक घटना घायल हुए शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी अमित शर्मा का हालचाल जाना.
05:26 बजे: भजनपुरा में धारा 144 लागू, देखें कैसे हैं हालात
04:35 बजे: दिल्ली में सोमवार को भड़की हिंसा में शहीद हुए हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को आज पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. दिल्ली पुलिस के जवान रतन लाल को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी पहुंचे.
Delhi: Wreath-laying ceremony underway of Delhi Police Head Constable Rattan Lal who lost his life during clashes in North East Delhi yesterday. #DelhiViolence pic.twitter.com/3OOandOtfn
— ANI (@ANI) February 25, 2020