Delhi Violence: हिंसा में घायल DCP के सिर की हुई सर्जरी, दिल्ली हिंसा में अबतक 5 की मौत, मौजपुर और ब्रह्मपुरी में फिर पत्थरबाजी
दिल्ली हिंसा में गंभीर रूप से घायल शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा (DCP Amit Sharma) की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, शर्मा का सोमवार रात में सिर का ऑपरेशन हुआ है. लेकिन उन्हें अभी तक होश नहीं आया है.
-
हिंसा की आग में झुलसी उत्तर पूर्वी दिल्ली
-
पूरे इलाके में धारा 144 लागू
-
हेड कॉन्स्टेबल समेत 5 लोगों की मौत
नई दिल्ली। नागरिकता कानून संशोधन (सीएए) को लेकर शुरु हुआ बवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली में अब खतरनाक मंजर अख्तियार करता जा रहा है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को जमकर हिंसा हुई. मंगलवार को भी मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई. दिल्ली हिंसा में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं. साथ ही 100 से ज्यादा घायल हैं.
मंगलवार सुबह भी हालात तनावपूर्ण है. सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया. मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है. देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी के 45 कॉल आए, जिसमें दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जबकि एक दमकल की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. तीन दमकलकर्मी घायल हुए है.
दिल्ली हिंसा में गंभीर रूप से घायल शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा (DCP Amit Sharma) की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
Delhi: Stone pelting between two groups in Brahampuri area, today morning. #NortheastDelhi pic.twitter.com/XR1lRZ0Ryt
— ANI (@ANI) February 25, 2020
जानकारी के अनुसार, शर्मा का सोमवार रात में सिर की सर्जरी हुई है. लेकिन उन्हें अभी तक होश नहीं आया है. बता दें, अभी शर्मा पटपड़गंज के मैक्स हॉस्पिटल के आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं. उनका दो बार सिटी स्कैन हो चुका है. इनके अलावा एक अन्य एसीपी अनुज कुमार मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं. कुमार को भी सोमवार को हुई पथराव की घटना में चोट आई थी.
Delhi: Police & Rapid Action Force (RAF) personnel hold flag march in Brahampuri area, after stone-pelting incident between two groups in the area, today morning. #NortheastDelhi pic.twitter.com/NkjrSrmBPD
— ANI (@ANI) February 25, 2020
इलाके में स्थिति तनावपूर्ण
Delhi: Two empty bullet shells found by Rapid Action Force (RAF) team from Brahampuri area. More details awaited. #NortheastDelhi https://t.co/3jM0wPUP0x pic.twitter.com/oOLspfKgrT
— ANI (@ANI) February 25, 2020
दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में दो समूहों के बीच मंगलवार सुबह पथराव के बाद फ्लैग मार्च. (फोटो : ANI)
Delhi Police: The situation is very tense. We are continuously receiving calls related to incidents of violence from #NorthEastDelhi. Commissioner of Police held a meeting at Seelampur DCP Office last night. pic.twitter.com/AWfFrAPaYM
— ANI (@ANI) February 25, 2020
अमित शाह ने भी की बैठक
दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और शीर्ष गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सोमवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह ने एक बैठक की है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वजीराबाद रोड को आवागमन के लिए खोल दिया है.
https://twitter.com/ani_digital/status/1232144991490736130?s=19
दिल्ली पुलिस ने इस इलाके की स्थिति को काफी तनावपूर्ण बताया है. पुलिस का कहना है कि नार्थ ईस्ट दिल्ली से हिंसा की घटनाओं से संबंधित लगातार कॉल आ रहे हैं. इस बीच दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में दो समूहों के बीच मंगलवार सुबह पथराव की खबर आ रही है. दिल्ली पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों ने ब्रह्मपुरी इलाके में मंगलावर सुबह फ्लैग मार्च किया. क्षेत्र में दो गुटों के बीच पथराव की घटना के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया है.
पुलिस पर गोलियां चलाने वाला हिरासत में
इसके अलावा दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सोमवार को हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने वाले लाल टी-शर्ट में पहने शाहरुख को हिरासत में लिया गया है. जानकारी के लिए बता दें, सोमवार को हुई झड़पों में कुल 7 लोगों (8 आम लोग और 1 पुलिस हेड कांस्टेबल) की जान चली गई. इस दौरान करीब 105 लोग घायल हो गए हैं.