फायरिंग से फिर दहला शाहीन बाग, युवक ने दागीं ताबड़तोड़ तीन गोलियां

आरोपी का नाम कपिल गुज्जर है और वह डल्लूपुरा गांव का रहने वाला है इससे पहले जामिया में 30 जनवरी को एक शख्स ने हवा में फायरिंग की थी

0 9,999,055

नई दिल्ली. जामिया इलाके में गोली चलने के दो दिन बाद शनिवार को शाहीन बाग में भी गोली चलने की घटना हुई। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दिल्ली के डीसीपी चिन्मय विस्वाल ने बताया कि आरोपी ने हवा में दो राउंड फायरिंग की। पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया। व्यक्ति का नाम कपिल गुज्जर बताया जा रहा है और वह नोएडा के पास डल्लूपुरा गांव का रहने वाला है।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को तत्काल हिरासत में ले लिया गया।

इससे पहले, जामिया के पास नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ रैली से पहले गुरुवार को युवक ने फायरिंग की थी। इस युवक का फेसबुक प्रोफाइल में नाम रामभक्त गोपाल बताया गया। घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे जबकि वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था।

रविशंकर प्रसाद ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत का प्रस्ताव दिया था

इससे पहले, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को सीएए को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ बातचीत का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने ट्वीट किया कि वह तय रूपरेखा के तहत शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान उनकी सीएए को लेकर शंकाएं भी दूर की जाएगी। शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ 15 दिसंबर से प्रदर्शन चल रहा है।

एक प्रदर्शनकारी शहनवाज ने बताया कि शाहीन बाग इलाके में गोली चलाने वाला शख्स जयश्री राम के नारे लगा रहा था. उसने तीन फायरिंग की. आरोपी ने दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग की है. वहीं, पुलिस की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद आरोपी युवक ने कहा कि हिंदुस्तान में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी और किसी की नहीं चलेगी. आरोपी ने अपना नाम कपिल बताया है.

युवक का कबूलनामा

फायरिंग करने वाले युवक ने बताया कि वह 12वीं क्लास का ड्रॉपआउटहै और किसी भी संगठन से जुड़ा नहीं है. उसने बताया कि वह शाहीन बाग में कई दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन से नाराज था. उसने फायरिंग करने के लिए देसी कट्टे का इस्तेमाल किया. शख्स ने कबूल किया है कि प्रदर्शनकारियों को महज डराने के लिए उसने हवा में फायरिंग की. पुलिस उससे जानने की कोशिश कर रही है कि हथियार उसने कहां से खरीदी है.

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मार्च निकाल रहे छात्रों पर एक नाबालिग ने फायरिंग की थी. इसमें एक छात्र शादाब घायल हो गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया था.

इस घटना के बारे में डीसीपी चिनमय बिस्वाल ने कहा, एक शख्स ने हवा में फायरिंग की. पुलिस ने तत्काल उसे दौड़ाया और भाग रहे शख्स को पकड़ लिया. उसे हिरासत में लिया गया है.उधर गुरुवार को दिल्ली के जामिया में फायरिंग करने वाले नाबालिग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. इससे पहले दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त प्रवीर रंजन ने आरोपी नाबालिग की गोली से घायल हुए छात्र शादाब से एम्स में मुलाकात की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.