दिल्ली सहित उत्तर भारत में गर्मी का कहर, राजधानी में पहली बार 48 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

दिल्ली के इतिहास में सोमवार को पहली बार तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पालम इलाके में तापमान 48.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह पहली बार है, जब जून के महीने में गर्मी ने दिल्ली में इतना कहर बरपाया है.

0 800,145

नई दिल्ली। दिल्ली के इतिहास में सोमवार को पहली बार तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पालम इलाके में तापमान 48.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह पहली बार है, जब जून के महीने में गर्मी ने दिल्ली में इतना कहर बरपाया है. रविवार को राजधानी में पारा 47.8 रहा था. दिल्ली के ही सफदरजंग में  तापमान 45.6 डिग्री पर पहुंच गया.

भीषण गर्मी की मार पूरा देश झेल रहा है. कई राज्यों में पीने के पानी की कमी हो गई है. जलाशय सूख चुके हैं और बूंद-बूंद के लिए लोगों को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है.इससे पहले पालम इलाके में गर्मी ने यह आंकड़ा 9 जून 2014 को छुआ था. इस दिन दिल्ली का तापमान 47.8 डिग्री रहा था.

भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) का कहना है कि अगले आने वाले 2 दिनों भी दिल्ली में तापमान कम होने की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में सोमवार को तापमान 45 डिग्री से ज्यादा बढ़ सकता है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.