दिल्ली: बेटे को था मां के प्रेम संबंध का शक, तीन लोगों को दी हत्या की सुपारी

किशोर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि महिला के बेटे ने उन तीनों को अपनी मां की हत्या की सुपारी दी थी. इस संबंध में मामला दर्ज करके ढींगरा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

0 999,163

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपनी ही मां को मारने के लिए सुपारी दे दी. पश्चिम विहार इलाके में 22 साल के एक युवक को अपनी मां की हत्या का षड्यंत्र रचने और एक किशोर समेत तीन लोगों को इसकी कथित तौर पर सुपारी देने के लिए गिरफ्तार किया गया है.

 

आरोपी के अपनी मां से अच्छे संबंध नहीं थे- पुलिस

 

पुलिस ने बताया कि अंश ढींगरा ने अपने घर में चोरी कराने और अपनी मां की हत्या के लिए राजेंद्र और राहुल को सुपारी दी. पुलिस ने बताया कि अंश के अपनी मां से अच्छे संबंध नहीं थे और उसे संदेह था कि उसकी मां का किसी से प्रेम संबंध है. उन्होंने बताया कि तीन लोगों ने छह अक्टूबर को महिला के घर में घुसकर लूटपाट करने और उसकी हत्या करने की कोशिश की.

 

मामले में सभी लोग गिरफ्तार

 

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, किशोर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि महिला के बेटे ने उन तीनों को अपनी मां की हत्या की सुपारी दी थी. इस संबंध में मामला दर्ज करके ढींगरा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. किशोर भी गिरफ्तार किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.