-
मजनू के टीला गुरुद्वारे में फंसे थे सिख समुदाय के लोग
-
दिल्ली पुलिस-पंजाब सरकार ने सबको किया क्वारनटीन
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज को खाली करा लिया गया है. यहां से 2361 लोगों को तीन दिन तक चले ऑपरेशन के बाद निकाला गया है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मजनू का टीला गुरुद्वारा में फंसे 300 लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दरअसल, निजामुद्दीन केस में फजीहत के बाद अब दिल्ली पुलिस कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है.
कोरोना वायरस की वजह से 28 मार्च से मजनू-का-टीला गुरुद्वारे में फंसे
करीबन 210 लोगों को दिल्ली पुलिस नेहरू विहार के एक स्कूल में शिफ्ट कर रही है। #COVID19 pic.twitter.com/BdGa329L9a— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2020
दिल्ली के मजनू के टीला में 200 लोग सिख समुदाय के फंसे हैं. इसमें कई विदेशी भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस और पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों की ओर से लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बसों में भरकर सबको नेहरू विहार के एक स्कील में शिफ्ट किया जा रहा है. इसी स्कूल में क्वारनटीन सेंटर बनाया गया है.
दिल्ली: निज़ामुद्दीन की मरकज़ बिल्डिंग को (जहां लॉकडाउन होने के बावजूद धार्मिक आयोजन किया गया) सेनिटाइज किया जा रहा है। #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/jYxvZrbLMW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2020
इससे पहले तीन दिन तक चले ऑपरेशन के बाद निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमाक ते मरकज से 2361 लोगों को बाहर निकाला गया है. इसमें से 617 लोगों के अंदर कोरोना के सिम्टम्स मिले हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा बाकी बचे लोगों को क्वारनटीन सेंटर ले जाया गया है.
बेंगलुरु से 4 और बेलगाम से 5 लोग सहित 200 लोग दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ सभा में शामिल हुए। सभी लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। कर्नाटक के कुल 342 लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था: कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु pic.twitter.com/ZUZrH75wlb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2020
पूरे देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दिल्ली-नोएडा में भी हालत ठीक नहीं है. दिल्ली में दिल्ली सरकार के एक अस्पताल में डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया. ये डॉक्टर दिल्ली स्टेट कैंसर अस्पताल में काम पर था. यहां OPD फिलहाल बंद कर दी गयी है. इससे पहले मोहल्ला क्लीनिक के 2 डॉक्टर्स पॉजिटिव पाए गए थे.
वहीं, गौतम बुद्ध नगर में नोएडा में दो ओर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस तरह गौतम बुद्ध नगर में कोरोना पीड़ित की संख्या 41 हो गई है. उधर गाजियाबाद में भी अलग-अलग इलाकों में रहने वाले नोएडा की सीजफायर कंपनी से जुड़े सभी 15 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में क्ववारंटीन किया है.