Delhi Lockdown: दिल्‍ली के लाखों लोगों के लिए राहत भरी खबर, खुल सकती हैं गली-मुहल्‍लों की दुकानें

Delhi Lockdown दिल्‍ली में अब दुकानों को खोलने पर संशय खत्‍म हो गया है। गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार अब दिल्‍ली में दुकानें खुलेंगी। हालांकि दुकानों को खोलने के लिए कुछ शर्त है।

0 1,000,220

नई दिल्‍ली, एएनआइ। कोरोना (Corona) के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। ऐसे में दिलली में भी लॉकडाउन का पूरी सख्‍ती से पालन किया जा रहा है। इसी बीच दिल्‍ली के लाखों लोगों के  लिए राहत भरी खबर आई है। दिल्‍ली में अब दुकानों (Shpos in Delhi) को खोलने पर संशय खत्‍म हो गया है। गृह मंत्रालय (MHA) के आदेश के अनुसार अब दिल्‍ली में दुकानें खुलेंगी। हालांकि दुकानों को खोलने के लिए कुछ शर्त रखी गई है। यहां शारीरिक दूरी का पूरा ध्‍यान रखना होगा और भी जो सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा दुकान खोलने के निर्देश है उसे सख्‍ती से पालन करना होगा।

दिन भर रहा संशय

इससे पहले शनिवार को सुबह से ही दिल्‍ली में दुकानें खोलने को लेकर संशय रहा। इसके बाद मंत्रालय के आदेश के बाद एएनआइ को दिल्‍ली सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्‍ली में भी दुकानों को खोलने के लिए तैयार हो गई है। हालांकि शारीरिक दूरी का पूरा ख्‍याल इस दौरान रखना होगा। बता दें कि शुक्रवार की देर रात गृह मंत्रालय के जारी हुए पत्र में यह कहा गया था कि दुकानें राज्‍य सरकार खोल सकती हैं, हालांकि बाद में यह कहा गया कि सैलून, ब्यूटी ट्रीटमेंट, स्पा उनको खोलने की अनुमति नहीं है। वहीं, गृह मंत्रालय के नए आदेश के मुताबिक, किसी भी तरह के रेस्टोरेंट को खोलने की अनुमति नहीं मिली है।

क्‍या है अनुमति

गृह मंत्रालय ने स्‍पष्‍ट किया कि शहरी क्षेत्रों में सभी सिंगल दुकानों, आस-पड़ोस की दुकान और आवासीय परिसरों में बनी दुकान को खोलने की अनुमति है।

इनके लिए अभी नहीं मिली है अनुमति

सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक बाजार परिसरों और शॉपिंग मॉल में स्थित दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है।वहीं, ई-कॉमर्स कंपनियों को केवल आवश्यक वस्तुओं की ही बिक्री करने की अनुमति है। शराब के बारे में भी भ्रम को दूर करते हुए कहा गया कि इसकी बिक्री प्रतिबंधित है।

क्‍या है दिल्‍ली के ताजा हालात

दिल्‍ली की ताजा स्‍थिति यह है कि यहां फिलहाल 2514 मरीज संक्रमण के शिकार हुए जिनमें से 857 लोग स्‍वस्‍थ्‍य हो गए हैं। इधर मरने वालों का आंकड़ा 53 पहुंच गया है। हालांकि हॉट स्‍पॉट की संख्‍या काफी ज्‍यादा पहुंच गई है। दिल्ली में अभी तक 92 इलाकों को हॉट स्‍पॉट घोषित किया जा चुका है। यहां से अब तक 5360 सैंपल लिए गए हैं। इसमें से 233 सैंपल पॉजेटिव पाए गए हैं। 3273 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.