Lockdown: दिल्ली के ऑटो चालकों को सहायता राशि के आवेदन में हो रही परेशानी

केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने लॉकडाउन के दौरान ऑटो चालकों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की थी. इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

नई दिल्ली. दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने लॉकडाउन के दौरान ऑटो चालकों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की थी. इसकी सरकार से मंजूरी मिल गई है. जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले ऑटो चालकों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है. बता दें, आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई है. लेकिन एक साथ यहां लगभग 90 हजार आवेदक होने के कारण सर्वर काफी धीमा होने की जानकारी मिल रही है. अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन सिस्टम की स्पीड धीमी होने के कारण इन ऑटो लाटकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. ये ऑटो चालक आवेदन की इस प्रक्रिया को काफी जटिल बता रहे हैं. बता दें, केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के ऑटो चालकों के लिए 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी.

आर्थिक संकट का करना पड़ रहा सामना

कोरोना के कारण दिल्ली सहित पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इससे इन चालकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. अब उनके चेहरे पर चिंता की लकीर साफ दिखाई दे रही है. लंबे इंतजार की बात कहने के दौरान ये साफ तौर पर दिख जा रहा है. जानकारी मिल रही है कि दिल्ली सरकार की योजना का लाभ लेने से कई ऑटो चालक वंचित रह गये. इसका कारण आवेदन प्रक्रिया में लगने वाला लंबा समय बताया जा रहा है.

जानिए कौन से कागजात हैं अनिवार्य

ट्रांसपोर्ट विभाग ने समस्या सुलझाने का किया दावा

ऑटो चालकों को आवेदन भरने के दौरान होने वाली समस्याओं को सुलझाने का प्रयास जारी है. पहले दिन भारी ट्रैफिक के बाद परिवहन विभाग ने आवेदनकर्ताओं के लिए अतिरिक्त लिंक की सुविधा उपलब्ध कराई है. इस संबंध में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने दावा किया कि नए लिंक से स्थिति कुछ बेहतर हुई है. उन्होंने बताया कि विभाग को अब तक 9 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं.

सहायता राशि का है इंतजार

दिन भर काम करने के बाद परिवार का खर्च चलाने वाले इन ऑटो चालकों के साथ रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इस कारण वे बेसब्री से आर्थिक सहायता राशि का इंतजार कर रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.